advertisement
जीएसटी लागू होने के बाद जुलाई में देश की कार कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. कार बाजार की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी की जुलाई में बिक्री 22.4 फीसदी बढ़ गई है. पिछले साल जुलाई में 1,25,778 कारों के मुकाबले इस साल 1,54,001 कारों की बिक्री हुई.
आल्टो, वैगन-आर समेत छोटी कारों की बिक्री 20.7 फीसदी से बढ़कर 42,310 रही. जुलाई में कंपनी की स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर, बैलेनो और इग्निस जैसी काम्पैक्ट कारों की बिक्री 25.3 फीसदी बढ़कर 63,116 रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में 50,362 गाड़ियां बिकी थीं.
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की जुलाई में घरेलू बिक्री 4.38 फीसदी बढ़कर 43,007 हो गई, जबकि पिछले साल सिर्फ 41,201 कारें बिकी थीं.
जुलाई में टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री भी 10.23 फीसदी बढ़कर 14,933 रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 13,547 कारें बेची थी.
कंपनी के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा:
वहीं जुलाई में फोर्ड इंडिया की बिक्री 18.96 फीसदी बढ़कर 8,418 रही. पिछले साल जुलाई में उसने घरेलू बाजार में 7,076 गाड़ियां बेची थीं. इसी तरह महिंद्रा की जुलाई में बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 39,762 रही. 2016 में उसने करीब 35,305 कारें बेची थीं.
हॉन्डा ने इस महीने कुल 17,085 कारें बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 14,033 कारें बिकीं थीं.
कमर्शियल गाड़ियों में टाटा मोटर्स की बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 27,842 रही है. वहीं, अशोक लीलैंड की कुल बिक्री 14.19 फीसदी बढ़कर 11,981 गाड़ियां रही. जो पिछले साल इसी महीने के दौरान 10,492 गाड़ियां थी. दोपहिया वाहन श्रेणी में देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटो कॉर्प की बिक्री 17.13 फीसदी बढ़कर 6,23,269 रही ,जो पिछले साल 5,32,113 थी.
ट्रैक्टर बनाने वाली दो प्रमुख कंपनी एस्कॉटर्स लिमिटेड और महिंद्रा की घरेलू बिक्री 33.4 फीसदी बढ़कर 5,275 और 7.48 फीसदी बढ़कर 17,682 रही है.
(इनपुट: पीटीआई)
ये भी पढ़ें: GST: 1 महीने का पूरा हाल, कारोबारियों की उलझन से कीमत में राहत तक
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)