Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आसनसोल: हिंसा में बेटे की मौत के बाद भी इमाम ने की शांति की अपील

आसनसोल: हिंसा में बेटे की मौत के बाद भी इमाम ने की शांति की अपील

आसनसोल में तनाव के बीच नूरानी मस्जिद के इमाम इम्तदुल्लाह रशीद के सबसे छोटे बेटे हाफिज सब्कातुल्ला का शव मिला था

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटो: पीटीआई)
i
null
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भड़की हिंसा में एक इमाम ने अपने 16 साल के बच्चे को खो दिया है. अपने जिगर के टुकड़े की मौत के बाद भी इमाम नहीं चाहते हैं कि उनके बेटे की मौत के बाद धर्म के नाम पर हिंसा हो. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इमाम ने लोगों से अपील की है कि अपने शहर में अमन बनाए रखें और इसे सांप्रदायिक मुद्दा ना बनाएं.

आसनसोल में तनाव के बीच बुधवार को जिला अस्पताल में आसनसोल के नूरानी मस्जिद के इमाम इम्तदुल्लाह रशीद के सबसे छोटे बेटे हाफिज सब्कातुल्ला का शव मिला था. उनके सिर और गले पर चोट के गहरे निशान थे

अपने 16 साल के मामूस बच्चे को सुपुर्दे-खाक करने के बाद ईदगाह में मौजूद सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए इमाम ने लोगों से अपील की-

मैंने अपना बेटा खोया है, इसे आप सांप्रदायिक मुद्दा ना बनाएं, अगर आप मुझसे प्यार करते हैं, तो अमन बहाल करें.  

हाफिज ने दी थी 10वीं की परीक्षा

किसी भी पिता के लिए अपनी औलाद का खोना दुनिया का सबसे बड़ा गम होता है, इमाम के 16 साल के बेटे ने 10वीं का एग्जाम दिया था. अपनी औलाद के लिए उन्होंने कई सपने भी बुने होंगे, आसनसोल में भड़की इस हिंसा ने उनकी दुनिया ही उजाड़ दी. हिंसा ने उनके बेटे की जान ले ली, लेकिन अपने बेटे की मौत के बाद भी संयम बरतते हुए जिस तरह वो लोगों से शांति की अपील कर करे हैं वो काबिले-तारीफ है.

रामनवमी के मौके पर भड़की थी हिंसा

रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के रानीगंज में हिंसा भड़क गई थी. जो बाद में आसनसोल तक पहुंच गई. हिंसा के माहौल को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लागू है और इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद है. आसनसोल में हुई हिंसा का जायजा लेने बीजेपी की एक टीम वहां जाएगी. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है. इस कमेटी में ओम माथुर, शाहनवाज हुसैन, रूपा गांगुली और बीडी माथुर को शामिल किया गया है.

अमित शाह ने इस कमेटी को आसनसोल और रानीगंज की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के बाद रिपोर्ट जमा करने को कहा है.

ये भी पढ़ें-

आसनसोल हिंसा का जायजा लेगी बीजेपी, अमित शाह ने कमेटी बनाई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT