ADVERTISEMENTREMOVE AD

आसनसोल हिंसा का जायजा लेगी बीजेपी, अमित शाह ने कमेटी बनाई

रामनवमी के मौके पर रानीगंज में हुई थी हिंसा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हुई हिंसा का जायजा लेने बीजेपी की एक टीम वहां जाएगी. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है. इस कमेटी में ओम माथुर, शाहनवाज हुसैन, रूपा गांगुली और बीडी माथुर को शामिल किया गया है.

अमित शाह ने इस कमेटी को आसनसोल और रानीगंज की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के बाद रिपोर्ट जमा करने को कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामनवमी पर हुई थी रानीगंज में हिंसा

रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के रानीगंज में हिंसा भड़क गई थी. जो बाद में आसनसोल तक पहुंच गई. हिंसा के माहौल को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लागू है और इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद है.

पुलिस ने बताया कि गुरुवार से इलाके में हिंसा की कोई खबर नहीं मिली है और स्थिति ‘नियंत्रण’ में है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली से लौटने के बाद सचिवालय में उच्च-स्तरीय बैठक की.

मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) ने बैठक में हिस्सा लिया. ममता ने आसनसोल-रानीगंज इलाके में हिंसा को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की.

ये भी पढ़ें- बिहारः अब नवादा में हिंसा भड़की, पुलिस तैनात, हालात कंट्रोल में

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबुल सुप्रियो के खिलाफ FIR!

बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने दावा किया कि उनके खिलाफ दो प्रथमिकियां दर्ज की गईं हैं जिसके बाद उन्होंने भी पुलिस के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, पुलिस ने यह साफ नहीं किया है कि इस तरह की प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं, या नहीं.

प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा प्रमुख लॉकेट चटर्जी को भी प्रभावित इलाकों में जाने से गुरुवार को रोक दिया गया क्योंकि वहां हालात तनावपूर्ण बना हुआ है. पुलिस ने चटर्जी को भी दुर्गापुर में रोक लिया. वह भी रानीगंज जा रही थी.

ये भी पढ़ें- पेपर लीक केसः छात्रों ने पूछा, हम क्यों भुगतें CBSE की गलती की सजा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×