Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हादसों के बाद BMC का पसंदीदा जवाब बन गया है- ‘जांच शुरू हो गई है’

हादसों के बाद BMC का पसंदीदा जवाब बन गया है- ‘जांच शुरू हो गई है’

पिछले कुछ साल में बीएमसी के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कई मुंबईकरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है,

रौनक कुकड़े
भारत
Published:
पिछले कुछ साल में बीएमसी के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कई मुंबईकरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है,
i
पिछले कुछ साल में बीएमसी के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कई मुंबईकरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है,
(फोटो: PTI)

advertisement

एक और ब्रिज टूट गया और जांच शुरू हो गई. इस 'जांच' नाम के शब्द से क्या आपको देरी का अहसास नहीं होता है? होना चाहिए, क्योंकि पिछले कई उदाहरण इसकी तस्दीक करते हैं. मुंबई के सीएसटी स्टेशन के पास बना फुटओवर ब्रिज गिरने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और तीस से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. लेकिन ये कोई पहली घटना नहीं है. लगता है ये हादसे मुंबई और मुंबईकरों की किस्मत में लिख दिए गए हैं.

पिछले कुछ साल में बीएमसी के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कई मुंबईकरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, लेकिन सवाल ये है की इतने हादसों-मौतों का जिम्मेदार कौन है? बीएमसी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती?

हर बार किसी हादसे के बाद जो कार्रवाई होती है, उसके नाम पर बीएमसी कमीश्नर अजय मेहता पर कार्रवाई की मांग चल रही है. लेकिन अब तक ऐसा होता तो नहीं दिख रहा है. साफ है कि कुछ छोटे अधिकारियों पर आरोप डालकर, हादसे का बिल फाड़ दिया जाए, इससे कुछ नहीं होने वाला है. टाइम बाउंड कार्रवाई होनी ही चाहिए.

देखें वीडियो - मुंबई: जहां चल रहा घायलों का इलाज, वहीं की 2 नर्स हादसे की शिकार

कमला मिल कंपाउंड हादसे के दोषियों को अभी तक सजा नहीं

मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में लगी आग का मामला हम देख चुके हैं. मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में 29 दिसंबर 2017 दो रेस्टोरेंट में लगी आग की घटना ने 14 बेगुनाहों जान ले ली थी. इस घटना में भी बीएमसी के अधिकारियों की लापरवाही की बात सामने आइ थी. इसके बाद मीडिया में हंगामा मचा तो बीएमसी ने मामले की जांच के आदेश दिए और करीब 9 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. हैरान करने वाली बात ये है की करीब 11 महीनों के बाद इस मामले की जांच रिपोर्ट बीएमसी कमिश्नर अजोय महेता को सौंपी गई. अब तक दोषी अधिकारियों पर कोई सजा का ऐलान नहीं हुआ है.

2018 में मुंबई में करीब 12 बड़ी आग की घटनाए हो चुकी हैं. जिसमें 22 लोगों की मौत हो चुकी है. कई मामलों में फायर डिपार्टमेंट की NOC नहीं थी. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हादसों के बाद हुए ऑडिट

एल्फिंस्टन पुल और अंधेरी में गोखले पुल गिरने के बाद बीएमसी ने IIT- मुंबई और रेल्वे मुंबई के कुल 445 FOB/ROB पुलों का साझा ऑडिट किया था. इसमें कई पुलों को तोड़कर नए सिरे से बनाने का सुझाव दिया गया था और कई पुलों की मरम्मत का सुझाव दिया गया था.

मुंबई उपनगरीय रेल पटरियों के ऊपर कुल कितने FOB/ROB पुल?

जानकारी के मुताबिक सीएसटी से कर्जत और कसारा के बीच कुल 71 रोड ओवरब्रिज (ROB) हैं और 163 फुटओवर ब्रिज (FOB) हैं. पश्चिम रेलवे पर चर्चगेट से सूरत के बीच कुल 146 FOB हैं, और कुल 46 ROB हैं. इनमें अलग से कोई पुल निरीक्षक नहीं है. कई पुल तो 200 सालो से ज्यादा पुराने हैं और जर्जर हालत में हैं.

ऑडिट टीम ने इन पुलों की लिस्ट दी

पुलों की ऑडिट करने वाली ऑडिट टीम ने इन FOB/ROB को मरम्मत और तोड़ने का सुझाव दिया है-

  • येलो गेट FOB मस्जिद पूर्व
  • एमके रोड चंदनवाड़ी FOB मरीन लाइंस
  • एमके रोड चंदनवाड़ी FOB रेलवे मरीन लाइंस
  • हंसा भुगरा मार्ग पाईप ब्रिज
  • एसबीआई कॉलोनी ब्रिज
  • गांधी नगर कुरार गांव ब्रिज
  • वालभात नाला गोरेगांव ब्रिज
  • तिलक नगर, FOB रेलवे
  • बर्वे नगर, घाटकोपर FOB

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT