Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर में पकड़े गए DSP देविंदर का आतंकी अफजल से क्या संबंध है?

कश्मीर में पकड़े गए DSP देविंदर का आतंकी अफजल से क्या संबंध है?

क्या था अफजल और देविंदर सिंह का मामला?

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
क्या था अफजल और देविंदर सिंह का मामला?
i
क्या था अफजल और देविंदर सिंह का मामला?
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देविंदर सिंह को हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर समेत दो आतंकियों के साथ एक कार से हिरासत में लिया गया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का आतंकियों के साथ कार से हिरासत में लिए जाने के बाद से बवाल मचा हुआ है. इसी बीच 2001 संसद हमला मामले में फांसी पर लटकाए जा चुके अफजल गुरू का भी सिंह के साथ कनेक्शन सामने आ रहा है.

'द वायर' की रिपोर्ट के मुताबिक, अफजल गुरू ने अपने एक खत में एक पुलिस अधिकारी देविंदर सिंह का नाम लिया था, लेकिन उनकी संसद हमले में भूमिका की कोई जांच नहीं हुई थी.

सिंह के हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद सोशल एक्टिविस्ट कविता कृष्णन ने भी ट्विटर पर लिखा कि अफजल ने अपने खत में देविंदर सिंह नाम के अधिकारी का जिक्र किया था और अब सिंह के 'आतंकियों के साथ पकड़े जाने की खबर आई है."

कृष्णन ने दावा किया है कि देविंदर सिंह ने अफजल को 'यातना' देने की बात कबूली थी और अफजल को 'उस काम के लिए फांसी हुई जो उसने सिंह के कहने पर किया' था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी सिंह के अफजल मामले में शामिल होने की बात ट्विटर पर लिखी. भूषण ने लिखा, "साफ है कि सिंह को अफजल के समय बचाया जा रहा था."

हालांकि, इन सब बातों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि ऐसा कुछ भी उनके रिकॉर्ड में नहीं है.

आईजी विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सिंह का संसद हमले की दोषी से संबंध को लेकर उन्हें जानकारी नहीं है और ना ही ऐसा कुछ रिकॉर्ड में है. वहीं, कुमार से जब अफजल को यातना देने वाली बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि सिंह से अभी पूछताछ चल रही है और इस बारे में भी पूछ लिया जाएगा.

क्या था अफजल और देविंदर सिंह का मामला?

देविंदर सिंह का नाम देश के सामने तब आया था जब अफजल गुरू के वकील सुशील कुमार ने गुरू की हैंडराइटिंग में एक खत जारी किया था. इस खत में अफजल ने देविंदर सिंह को 'द्रविन्द्र सिंह' लिखा था. अफजल ने इस खत में संसद पर हमला करने वाले एक दोषी से अपनी मुलाकात में सिंह की भूमिका का जिक्र किया था.

अफजल ने इसी खत में ये भी दावा किया था कि देविंदर और उनके असिस्टेंट शंटी सिंह ने 2000 में अफजल को हमहम्मा STF कैंप में यातनाएं दी थीं. अफजल ने लिखा था,

“एक दिन अल्ताफ मुझे देविंदर सिंह (डीएसपी) के पास ले गया. उन्होंने मुझसे कहा कि एक आदमी को दिल्ली ले जाना है क्योंकि मैं दिल्ली से अच्छे से परिचित था. मुझे उस शख्स के लिए एक किराए के घर का इंतजाम भी करना था. मैं उस शख्स को नहीं जानता था लेकिन मुझे उस पर शक हुआ कि ये कश्मीरी नहीं है और ना ही कश्मीरी बोलता है. लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता था क्योंकि द्रविन्द्र ने मुझे काम के लिए बोला था. मैं उस शख्स को दिल्ली ले गया. एक दिन उसने मुझसे कहा कि कार खरीदनी है. मैं उसे करोल बाग ले गया और उसने कार खरीदी. वो शख्स दिल्ली में अलग-अलग लोगों से मिलता था. और देविंदर उसे (मोहम्मद) और मुझे अलग कॉल करता था.”

मोहम्मद 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमला करने वालों में से एक था. उसे वहीं मार दिया गया था.

आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देविंदर सिंह

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देविंदर सिंह को दो आतंकियों के साथ हिरासत में लिया गया है. सिंह को एक कार से इन आतंकियों के साथ पकड़ा गया है. पुलिस ने कहा है कि वो डीएसपी सिंह के साथ आतंकियों जैसा ही सलूक कर रही है और उनसे पूछताछ जारी है. शनिवार 11 जनवरी की रात जम्मू नेशनल हाईवे से इन तीनों को हिरासत में लिया गया था. इनके साथ एक स्थानीय एडवोकेट को भी पकड़ा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jan 2020,08:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT