advertisement
अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर हो रहे भारी विरोध को देखते हुए कुछ राज्यों ने अपने यहां इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है. हरियाणा में कई जगहों पर इंटरनेट सेवा के बंद होनी की खबरें हैं. वहीं, बिहार में नीतीश सरकार ने 12 जिलों में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म को भी दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
बता दें, अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में आक्रेश व्याप्त है. बिहार से भड़की हिंसा ने देश के करीब 11 राज्यों को अपने चपेट में ले लिया है. सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा जगह-जगह केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं.
हरियाणा में भी युवाओं का प्रदर्शन जारी है. इसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने कई जगहों पर इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है.
महेंद्रगढ़
पलवल
बल्लभगढ़
उधर, अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में मचे भारी बवाल के बीच कई जिलों में इंटरनेट और टेलीफोन मोबाइल सेवा को बंद कर दिया है.
कैमूर
भोजपुर
औरंगाबाद
रोहतास
बक्सर
नवादा
पश्चिमी चंपारण
समस्तीपुर
लखीसराय
बेगूसराय
वैशाली
सारन
बता दें, यह पहला मौका है जब सरकार ने एक साथ बिहार के कई जिलों में इंटरनेट और टेलीफोन मोबाइल सेवा को बंद करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले के मुताबिक एक साथ 12 जिलों में इंटरनेट, टेलीफोन मोबाइल सेवा के साथ सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है. बिहार सरकार के गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अगले 48 घंटों के लिए इंटरनेट और टेलीकॉम सेवाएं बंद रहेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)