advertisement
हरियाणा के हिसार में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत नौकरी पाने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट के इस्तेमाल का मामला सामने आया है. दरअसल, हिसार में हो रहे अग्नीवीर भर्ती रैली के दौरान 14 उम्मीदवार ऐसे मिले हैं जिन्होंने फर्जी दस्तावेज लगाए थे. बताया जा रहा है कि इन उम्मीदवारों ने फर्जी या छेड़छाड़ किए गए एडमिट कार्ड का उपयोग करके भर्ती अभियान में प्रवेश करने की कोशिश की थी.
भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, “सेना भर्ती रैली अभी आधी है और शुक्रवार को रैली में फतेहाबाद की तीन तहसीलों के उम्मीदवारों ने भाग लिया. जाली या छेड़छाड़ वाले एडमिट कार्ड के साथ प्रवेश के प्रयासों में बढ़ोतरी हुई है. भर्ती प्रक्रिया में कड़ी सतर्कता और पारदर्शिता के चलते ये मामले पकड़े जा रहे हैं. ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने के लिए भर्ती कार्यालय ने आगाह किया है.”
बता दें कि इसके बाद हरियाणा के सेना भर्ती मुख्यालय अंबाला छावनी और खरगा स्टेडियम में एक बार फिर 25 अक्टूबर से 11 नवंबर तक भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में छह जिलों अंबाला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और पंचकुला और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के युवा भाग ले सकेंगे.
कर्नल बी एस बिष्ट, भर्ती निदेशक, सेना भर्ती मुख्यालय ने कहा, “ये भर्ती रैली अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर (तकनीकी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों के लिए आयोजित की जाएगी. अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए, एक उम्मीदवार के पास दसवीं कक्षा में कम से कम 45 प्रतिशत अंक और सभी विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए और सीबीएसई उम्मीदवारों के पास समग्र सी -2 ग्रेड या 45 प्रतिशत और हर विषय में डी ग्रेड से कम नहीं होना चाहिए."
उन्होंने आगे कहा,
इंडियन एक्सप्रेस से उन्होंने कहा, "अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर (तकनीकी) के लिए हाइट 162 सेमी, वजन 50 किलो और छाती 77-82 सेमी, अग्निवीर सामान्य ड्यूटी और अग्निवीर अन्य श्रेणी के लिए ऊंचाई 170 सेमी होनी चाहिए. भर्ती नियमों के अनुसार सेवारत, सेवानिवृत्त, सैनिक वीर नारियों के पुत्रों को ऊंचाई, वजन और छाती में छूट दी जाएगी और परीक्षा पास करने पर 20 प्रतिशत बोनस अंक दिए जाएंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स और ऑल इंडिया स्कूल गेम्स फेडरेशन के विजेताओं को भी बोनस अंक दिए जाएंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)