Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ahmedabad Blasts: देश में पहली बार 38 लोगों को एक साथ फांसी की सजा, देखिए लिस्ट

Ahmedabad Blasts: देश में पहली बार 38 लोगों को एक साथ फांसी की सजा, देखिए लिस्ट

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में 49 लोग दोषी ठहराए गए थे, जिनमें से 38 को फांसी और 11 को उम्रकैद की सजा हुई

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Ahmedabad Blasts: देश में पहली 38 लोगों को एक साथ फांसी की सजा, देखिए पूरी लिस्ट</p></div>
i

Ahmedabad Blasts: देश में पहली 38 लोगों को एक साथ फांसी की सजा, देखिए पूरी लिस्ट

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

2008 में गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए सीरियल ब्लास्ट एक स्पेशल कोर्ट ने सजा सुनाई है, जिसमें 49 अपराधियों को सजा सुनाई गई है. इनमें से 38 लोगों के लिए मौत की सजा सुनाई गई है और 11 को हमेशा के लिए जेल में रहना होगा. यह एक ऐतिहासिक फैसला माना जा रहा है क्योंकि भारत के इतिहास में पहली बार 38 लोगों को एक ही बार में फांसी की सजा सुनाई गई है.

इससे पहले राजीव गांधी हत्याकांड में 26 लोगों को एक साथ सजा सुनाई गई थी.

बता दें कि 28 जुलाई 2008 को अहमदाबाद के मणिनगर में लगभग 20 बम धमाके हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान 56 लोगों की मौत हुई थी और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

इन लोगों को हुई फांसी की सजा

1.जहीद कुतुबुद्दीन शेख

2.इमरान इब्राहीम शेख

3.इकबाल कसम शेख

4.समसुद्दीन शाहबुद्दीन शेख

5.गयासुद्दीन अब्दुल हलिम अंसारी

6.मोहम्मद आरिफ मोहम्मद इकबाल कागजी

7.मोहम्मद उस्मान मोहम्मद अनीस अगरबत्तीवाला

8.युनुस मोहम्मद मंसूरी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

9.कमरुद्दीन चांद मोहम्मद नागोरी

10.आलिम परवाज काजी सैफुद्दीन शेख

11.सबली उर्फ साबित अब्दुल करीम मुस्लिम

12.सफदर उर्फ हुसेनभाई उर्फ इकबाल जहरुल हुसेन नागोरी

13.हाफिज हुसैन उर्फ अदनान ताजुद्दीन मुल्ला

14.मोहम्मद साजिद उर्फ सलीम उर्फ सज्जाद उर्फ साद गुलाम ख्वाजा मंसूरी

15.मुफ्ती अबूबशर उर्फ अब्दुल रशीद उर्फ अब्दुल्ला अबुबकर शेख

16.अब्बास उमर समेजा

17.जावेद अहमद सगीर अहमद शेख

18.मोहम्मद इस्माइल उर्फ अब्दुल राजिक उर्फ मुसाफ उर्फ फुरकान महमद इसाक मंसूरी

19.अफजल उर्फ अफसर मुतल्लिब उस्मानी

20.मोहम्मद आरिफ उर्फ आरिफ बदर उर्फ लदन

21.आरिफ उर्फ हसन बशीरुद्दीन शेख

22.कयामुद्दीन उर्फ रिजवान

23.मोहम्मद सैफ

24.जीशान अहमद

25.जियाउर्रहमान

26.मोहम्मद शकील यामिनखान लुहार

27.मोहम्मद अकबर उर्फ सईद

28.फजले रहमान उर्फ रफीक

29.अहमद बावा उर्फ अबू बकर

30.सरफुद्दीन उर्फ सरफु

31.सैफुर्रहमान उर्फ सैफू

32.सादुली उर्फ हारिज अब्दुल करीम मुस्लिम

33.मोहम्मद तनवीर उर्फ तल्हा मोहम्मद अख्तर पठान

34.आमीन उर्फ राजा अय्यूब शेख

35.मोहम्मद मुबीन उर्फ इरफान अब्दुल शाहरूख खान

36.मोहम्मद रफीक उर्फ जावीद

37.तौसीफ खान उर्फ आतिक अहमद खान पठान

38.मोहम्मद आरिफ नसीम अहमद मिर्जा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Feb 2022,05:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT