Home News India Ahmedabad Blasts: देश में पहली बार 38 लोगों को एक साथ फांसी की सजा, देखिए लिस्ट
Ahmedabad Blasts: देश में पहली बार 38 लोगों को एक साथ फांसी की सजा, देखिए लिस्ट
अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में 49 लोग दोषी ठहराए गए थे, जिनमें से 38 को फांसी और 11 को उम्रकैद की सजा हुई
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
Ahmedabad Blasts: देश में पहली 38 लोगों को एक साथ फांसी की सजा, देखिए पूरी लिस्ट
फोटो- क्विंट हिंदी
✕
advertisement
2008 में गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए सीरियल ब्लास्ट एक स्पेशल कोर्ट ने सजा सुनाई है, जिसमें 49 अपराधियों को सजा सुनाई गई है. इनमें से 38 लोगों के लिए मौत की सजा सुनाई गई है और 11 को हमेशा के लिए जेल में रहना होगा. यह एक ऐतिहासिक फैसला माना जा रहा है क्योंकि भारत के इतिहास में पहली बार 38 लोगों को एक ही बार में फांसी की सजा सुनाई गई है.
इससे पहले राजीव गांधी हत्याकांड में 26 लोगों को एक साथ सजा सुनाई गई थी.
बता दें कि 28 जुलाई 2008 को अहमदाबाद के मणिनगर में लगभग 20 बम धमाके हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान 56 लोगों की मौत हुई थी और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
इन लोगों को हुई फांसी की सजा
1.जहीद कुतुबुद्दीन शेख
2.इमरान इब्राहीम शेख
3.इकबाल कसम शेख
4.समसुद्दीन शाहबुद्दीन शेख
5.गयासुद्दीन अब्दुल हलिम अंसारी
6.मोहम्मद आरिफ मोहम्मद इकबाल कागजी
7.मोहम्मद उस्मान मोहम्मद अनीस अगरबत्तीवाला
8.युनुस मोहम्मद मंसूरी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
9.कमरुद्दीन चांद मोहम्मद नागोरी
10.आलिम परवाज काजी सैफुद्दीन शेख
11.सबली उर्फ साबित अब्दुल करीम मुस्लिम
12.सफदर उर्फ हुसेनभाई उर्फ इकबाल जहरुल हुसेन नागोरी
13.हाफिज हुसैन उर्फ अदनान ताजुद्दीन मुल्ला
14.मोहम्मद साजिद उर्फ सलीम उर्फ सज्जाद उर्फ साद गुलाम ख्वाजा मंसूरी
15.मुफ्ती अबूबशर उर्फ अब्दुल रशीद उर्फ अब्दुल्ला अबुबकर शेख
16.अब्बास उमर समेजा
17.जावेद अहमद सगीर अहमद शेख
18.मोहम्मद इस्माइल उर्फ अब्दुल राजिक उर्फ मुसाफ उर्फ फुरकान महमद इसाक मंसूरी