advertisement
अहमदाबाद (Ahmedabad) में साल 2008 के दौरान 70 मिनट के अंदर कम से कम 21 बम ब्लास्ट हुए थे, जिसमें 56 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक घायल हुए थे. शुक्रवार, 18 फरवरी को एक स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया है, जिसमें 38 दोषियों को फांसी और 11 को उम्रकैद की सजा हुई है. ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि न्याय के लिए 13 साल से अधिक के लंबे इंतजार ने उनके दर्द को लंबा कर दिया.
65 वर्षीय श्रवण बोलिकर हाटकेश्वर सर्कल में एक सिलाई करते थे. 26 जुलाई, 2008 को काम से घर पहुंचने के बाद, उनकी 52 वर्षीय पत्नी सुनंदा सब्जी खरीदने के लिए चली गईं और फिर कभी वापस लौटकर नहीं आईं. उनकी तलाश में श्रवण अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के मुर्दाघर में पहुंचे और उनका शव मिला. शुक्रवार को एक स्पेशल कोर्ट का फैसला आया तो श्रवण जश्न मनाने के लिए दुकानदारों एक ग्रुप में शामिल हो गए. उनके हाथ में एक पैम्प्लेट था, जिसमें लिखा था- आतंकवाद पर मानवता की जीत.
यश व्यास, जिनकी उम्र 22 साल है. जब अहमदाबाद ब्लास्ट हुआ था तो वो सिर्फ आठ साल के थे. सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर हुए धमाके में उनके पिता दुष्यंत और बड़े भाई रोहन की मौत हो गई थी. यश ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मेरे पिता और भाई को आज कुछ आराम मिला होगा.
सिविल हॉस्पिटल में हुए दूसरे विस्फोट में एक 59 वर्षीय कार मैकेनिक जसवंतभाई पटेल की भी मौत हुई थी. एक सामाजिक कार्यकर्ता ग्रुप का सदस्य होने के नाते, वह पीड़ितों की मदद के लिए अस्पताल गए थे और विस्फोट में उन्हें गंभीर चोटें आईं. उनके बेटे अमरीश ने कहा कि मेरे पिता की मौत के बाद, हमें गैरेज चलाने में संघर्ष करना पड़ा.
विस्फोट में जान गंवाने वाली चंदनगिरी गोस्वामी की बहन मोना गोस्वामी ने बताया कि चंदनगिरी जिओलॉजी के तीसरे वर्ष के छात्र थे और दो दोस्तों के साथ हॉस्पिटल में विस्फोट पीड़ितों की मदद के लिए गए थे लेकिन, तीनों दोस्त खुद शिकार हो गए.
उन्होंने फैसला आने के बाद कहा कि यह अच्छा है कि कोर्ट ने इतने सारे आरोपियों को मौत की सजा दी है, लेकिन पीड़ितों के परिवारों के दर्दनाक अनुभव की भरपाई नहीं हो सकती है. न्याय बहुत पहले हो जाना चाहिए था.
इनपुट- इंडियन एक्सप्रेस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)