Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अहमदाबाद में 80 साल पुरानी इमारत गिरी, दो की मौत, चार घायल

अहमदाबाद में 80 साल पुरानी इमारत गिरी, दो की मौत, चार घायल

मलबा हटाने में स्थानीय लोगों और पुलिस ने भी की मदद

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अहमदाबाद में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे में 4 लोग फंसे
i
अहमदाबाद में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे में 4 लोग फंसे
(फोटो:PTI)

advertisement

गुरुवार को अहमदाबाद की अमराईवाड़ी में एक 80 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत गिर गई. इमारत के मलबे में दबने की वजह से 2 महिलाओं की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए हैं. 4 और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. मलबे में से 4 लोगों को जिंदा बाहर लाया गया है और बचाव कार्य जारी है. पुलिस के मुताबिक इमारत 80 साल पुरानी बताई जा रही है.

वीडियो:

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तस्वीरें:

80 साल पुरानी इमारत में रहते थे 5 परिवार

‘‘6 लोगों को मलबे में से निकालकर पास के ही एलजी हॉस्पिटल भेजा गया, मौके पर अधिकारी मौजूद हैं और 4 लोगों के अभी भी दबे होने की आशंका है. लोकल लोगों ने बताया है कि ये इमारत 80 साल पुरानी थी और इसमें 5 परिवार रह रहे थे. बचाव कार्य जारी है.’’
डीसीपी अक्षय मकवाना

जिन 6 लोगों को हॉस्पिटल भेजा गया था, उनमें से 2 महिलाओं को हॉस्पिटल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया था. बाकी लोगों का इलाज जारी है. बचाव कार्य के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां पहुंची थी. ढही हुई इमारत के मलबे के पत्थर और बाकी के सामानों को हटाने के लिए पुलिस और आसपास के पड़ोसियों ने भी मदद की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Sep 2019,04:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT