advertisement
महाराष्ट्र के अहमदनगर में सिविल हॉस्पिटल के आईसीयू में भयानक आग लग गई. इस दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 6 लोग मामूली तौर पर घायल हुए हैं.
अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जिस वक्त आग लगी, उस दौरान आईसीयू में करीब 25 लोग भर्ती थे. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है.
कलेक्टर राजेंद्र भोंसले ने भी घटना में हताहतों और जख्मी लोगों की संख्या की पुष्टि की है.
अहमदनगर जिला अस्पताल में लगी आग की घटना पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई है. डीसी को घटना की जांच करने और एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया.
मरने वालों में चार महिला और छह पुरूष शामिल हैं.
1- रामकिशन विट्ठल हरपुडे (70)
2-सीताराम दगदू जाधव (83)
3-सत्यभामा शिवाजी घोड़चौरे
4-कदुबल गंगाधर खटीक (65)
5-शिवाजी सदाशिव पवार (82)
6-दीपक विश्वनाथ जेडगुले (57)
7-कोंडाबाई मधुकर कदम (70)
8-असराबाई नांगरे (58)
9-छबाबी अहमद सैय्यद (65)
10 - एक अज्ञात
(इस खबर को नए इनपुट के साथ अपडेट किया जा रहा है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)