Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AIIMS डॉक्टर सुसाइड: घर से मिला नोट,लिखा था-60 साल जीकर क्या होगा

AIIMS डॉक्टर सुसाइड: घर से मिला नोट,लिखा था-60 साल जीकर क्या होगा

पिछले एक महीने में एम्स से जुड़े डॉक्टरों की मौत की ये तीसरी घटना है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
एम्स दिल्ली के डॉक्टर की मौत
i
एम्स दिल्ली के डॉक्टर की मौत
(फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली एम्स के एक और डॉक्टर की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. दिल्ली के हौज खास इलाके में किराए के मकान में एम्स के डॉक्टर मोहित सिंघला का पंखे से लटका हुआ शव मिला है. डाक्टर के पास से एक नोट भी मिला है जिसमें चौंकाने वाली बात लिखी है.

पुलिस के मुताबिक डॉक्टर का शव सड़ी-गली हालत में फंदे से लटका मिला है. बताया जा रहा है कि पड़ोस को लोगों को घर से डॉक्टर मोहित के घर से दुर्गंध आ रही थी, पड़ोस वालों ने इसकी खबर पुलिस को दी,

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, डीसीपी (साउथ) अतुल कुमार थापा ने कहा ‘‘पुलिस को गौतम नगर में एक घर से निकल रही दुर्गंध के बारे में शुक्रवार को करीब 3 बजे पीसीआर पर खबर मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, घर की दूसरी मंजिल के एक कमरे में एक पुरुष का सड़ा-गला शव लटका हुआ मिला. कमरा अंदर से बंद था. हम अब इस मामले में जांच कर रहे हैं.''

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान डॉक्टर मोहित सिंघला के रूप में हुई है. वह दिल्ली एम्स के बाल रोग विभाग में काम करते थे और आखिरी बार 11 अगस्त मंगलवार को एम्स ड्यूटी पर गए थे. मोहित सिंघला पंचकुला, चंडीगढ़ के रहने वाले थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नोट में क्या लिखा था?

पुलिस के मुताबिक, सिंगला के आवास से एक नोट भी मिला है. कमरे से मिले नोट में लिखा था कि वह 60-65 साल जीकर क्या करेंगे. उसमें लिखा है,

“यह उसका जीवन, उसकी पसंद थी और वह 60-70 साल तक नहीं जीना चाहता था.”

नोट में मानसिक तनाव का जिक्र

सिंगला ने नोट लिखा है, “मैं अब अपनी मानसिक स्थिति को छिपा नहीं सकता.” हालांकि इस नोट में किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया गया है. डॉक्टर सिंघला के परिवार में कई सारे डॉक्टर हैं और बताया जा रहा है कि वो डिप्रेशन से पीड़ित थे.

एम्स के दो डॉक्टरों ने भी हाल में किया सुसाइड

पिछले एक महीने में एम्स से जुड़े डॉक्टरों की मौत की ये तीसरी घटना है. इससे पहले 10 अगस्त को एम्स के एक एमबीबीएस के छात्र विकास ने हॉस्टल से कूदकर अपनी जान दे दी थी. वहीं 25 साल के एक डॉक्टर अनुराग ने भी होस्टल से छलांग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई थी. अनुराग एम्स में साइकेट्री विभाग में जूनियर डॉक्टर थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT