advertisement
दिल्ली के एम्स में पत्रकार तरुण सिसोदिया के सुसाइड मामले में कमेटी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. जिसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि एम्स ट्रामा सेंटर के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और उनकी जगह नए एमएस की नियुक्ति की गई है. हालांकि मंत्री ने ये भी बताया है कि जांच रिपोर्ट में पत्रकार की मौत के पीछे किसी भी तरह का कोई गलत इरादा नहीं पाया गया है. साथ ही उनके कोरोना ट्रीटमेंट को लेकर भी कोई कमी नहीं पाई गई.
बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली के एक पत्रकार तरुण सिसोदिया ने एम्स के ट्रामा सेंटर की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी थी. लेकिन इस कथित सुसाइड को लेकर कई सवाल खड़े हुए. जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए थे. अब इस चार सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर बताया,
तरुण के सुसाइड को लेकर पत्रकारों ने प्रदर्शन भी किया था. साथ ही इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की थी. उनका कहना था कि एम्स ने जो बयान दिया है वो काफी उलझा हुआ है. एक पहली मंजिल पर भर्ती मरीज चौथी मंजिल तक दौड़कर कैसे जा सकता है? साथ ही ये भी बताया गया है कि तरुण लगातार अपनी नौकरी को लेकर भी परेशान थे. कुछ ही हफ्ते पहले कंपनी ने छंटनी की थी, जिसमें उनका भी नाम शामिल था. लेकिन किसी तरह तरुण ने अपनी नौकरी बचाई. वो एक न्यूजपेपर में काम करते थे.
इस सुसाइड मामले को लेकर एम्स की तरफ से भी बयान जारी हुआ. जिसमें उन्होंने बताया था कि पत्रकार को कोरोना के लक्षणों के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया था. लेकिन उनकी हालत में सुधार हो रहा था और जल्द ही उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी थी. एम्स ने बताया कि पत्रकार दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर अचानक अपने बेड से उठकर चौथी मंजिल की तरफ जाने लगे. ऐसा देखकर हॉस्पिटल स्टाफ भी उनके पीछे गया, लेकिन वो ऊपर की तरफ तेजी से भागे और सीड़ियों के पास लगी कांच की खिड़की को तोड़ते हुए नीचे कूद गए. इसके तुरंत बाद उन्हें ट्रामा सेंटर के आईसीयू ले जाया गया, लेकिन चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)