Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली पत्रकार सुसाइड: AIIMS ट्रामा सेंटर के MS को हटाया गया

दिल्ली पत्रकार सुसाइड: AIIMS ट्रामा सेंटर के MS को हटाया गया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स में प्रशासनिक बदलाव के भी दिए निर्देश

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स में प्रशासनिक बदलाव के भी दिए निर्देश
i
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स में प्रशासनिक बदलाव के भी दिए निर्देश
(फोटो: AlteredByQuint)

advertisement

दिल्ली के एम्स में पत्रकार तरुण सिसोदिया के सुसाइड मामले में कमेटी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. जिसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि एम्स ट्रामा सेंटर के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और उनकी जगह नए एमएस की नियुक्ति की गई है. हालांकि मंत्री ने ये भी बताया है कि जांच रिपोर्ट में पत्रकार की मौत के पीछे किसी भी तरह का कोई गलत इरादा नहीं पाया गया है. साथ ही उनके कोरोना ट्रीटमेंट को लेकर भी कोई कमी नहीं पाई गई.

बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली के एक पत्रकार तरुण सिसोदिया ने एम्स के ट्रामा सेंटर की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी थी. लेकिन इस कथित सुसाइड को लेकर कई सवाल खड़े हुए. जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए थे. अब इस चार सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर बताया,

“पत्रकार तरुण सिसोदिया के सुसाइड मामले को लेकर बनाई गई कमेटी ने आज अपनी रिपोर्ट सौंपी. जिसके बाद निर्देश दिया गया है कि एक एक्सपर्ट कमेटी बनाकर एम्स और ट्रामा सेंटर के एडमिनिस्ट्रेशन में जरूरी बदलाव किए जाएं. इस मामले को लेकर सभी सिफारिशों के साथ 27 जुलाई को मेरे सामने रिपोर्ट पेश की जाएगी. साथ ही ट्रामा सेंटर के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट के तत्काल रिप्लेसमेंट के आदेश भी जारी किए गए हैं.”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

मौत को लेकर उठे थे सवाल

तरुण के सुसाइड को लेकर पत्रकारों ने प्रदर्शन भी किया था. साथ ही इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की थी. उनका कहना था कि एम्स ने जो बयान दिया है वो काफी उलझा हुआ है. एक पहली मंजिल पर भर्ती मरीज चौथी मंजिल तक दौड़कर कैसे जा सकता है? साथ ही ये भी बताया गया है कि तरुण लगातार अपनी नौकरी को लेकर भी परेशान थे. कुछ ही हफ्ते पहले कंपनी ने छंटनी की थी, जिसमें उनका भी नाम शामिल था. लेकिन किसी तरह तरुण ने अपनी नौकरी बचाई. वो एक न्यूजपेपर में काम करते थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एम्स ने क्या कहा था?

इस सुसाइड मामले को लेकर एम्स की तरफ से भी बयान जारी हुआ. जिसमें उन्होंने बताया था कि पत्रकार को कोरोना के लक्षणों के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया था. लेकिन उनकी हालत में सुधार हो रहा था और जल्द ही उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी थी. एम्स ने बताया कि पत्रकार दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर अचानक अपने बेड से उठकर चौथी मंजिल की तरफ जाने लगे. ऐसा देखकर हॉस्पिटल स्टाफ भी उनके पीछे गया, लेकिन वो ऊपर की तरफ तेजी से भागे और सीड़ियों के पास लगी कांच की खिड़की को तोड़ते हुए नीचे कूद गए. इसके तुरंत बाद उन्हें ट्रामा सेंटर के आईसीयू ले जाया गया, लेकिन चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jul 2020,11:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT