Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: फ्लाइट में यात्रियों ने दी कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की धमकी

दिल्ली: फ्लाइट में यात्रियों ने दी कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की धमकी

एयर इंडिया की फ्लाइट देर होने के बाद यात्रियों ने क्रू के सदस्यों से धक्कामुक्की की

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
एयर इंडिया में यात्रियों ने दी कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की धमकी
i
एयर इंडिया में यात्रियों ने दी कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की धमकी
(फोटोः ANI)

advertisement

एयर इंडिया के दिल्ली-मुंबई उड़ान में तकनीकी दिक्कत के कारण फ्लाइट में देरी से नाराज यात्रियों ने गुरुवार, 2 जनवरी को एअर इंडिया के चालक दल के सदस्यों के साथ कथित तौर पर धक्कामुक्की की और कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की धमकी दी. इस मामले में डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने एयर इंडिया को कहा है कि, वह यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करें.

एयर इंडिया प्रबंधन फ्लाइट के क्रू से यात्रियों के व्यवहार को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है, रिपोर्ट के आधार पर जांच के बाद यात्रियों पर कार्रवाई की जाएगी.
धनंजय कुमार, एयर इंडिया प्रवक्ता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यात्री ने दी कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की धमकी

एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने बताया, एआई 865 उड़ान में 2 जनवरी को तकनीकी गड़बड़ी के बाद उसे उड़ान के बाद वापस लौटना पड़ा, जिससे यात्रियों को देरी हुई, इस पर यात्री कॉकपिट का दरवाजा खटखटाने लगे और फब्तियां कसते हुए पायलट को बाहर आने के लिए कहने लगे. उन्होंने बताया, ‘‘एक पुरुष यात्री ने तो यहां तक कहा कि अगर पायलट बाहर नहीं निकले तो वह कॉकपिट का दरवाजा तोड़ देगा.

विमान के अंदर के हालात बद से बदतर हो गए थे. एक महिला यात्री ने एग्जिट गेट को तत्काल खोलने के लिए चालक दल के एक सदस्य के साथ कथित तौर पर धक्का मुक्की की.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल को मामले की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है, जिसके बाद यात्रियों पर कार्रवाई की जाएगी. डीजीसीए ने भी एयर इंडिया को कार्रवाई करने को कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jan 2020,08:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT