Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Air India मामला: आरोपी ने कहा-यौन उत्पीड़न का इरादा नहीं था, कोर्ट ने क्या कहा?

Air India मामला: आरोपी ने कहा-यौन उत्पीड़न का इरादा नहीं था, कोर्ट ने क्या कहा?

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Air India मामला: आरोपी ने कहा-यौन उत्पीड़न का इरादा नहीं था, कोर्ट ने क्या कहा?</p></div>
i

Air India मामला: आरोपी ने कहा-यौन उत्पीड़न का इरादा नहीं था, कोर्ट ने क्या कहा?

(फोटो- साकिब मज़ीद/हिंदी)

advertisement

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में एक महिला सहयात्री पर पेशाब करने के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत पर बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. मामले की सुनवाई मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोमल गर्ग ने की. शंकर मिश्रा के वकील ने कोर्ट में कहा कि दिल्ली पुलिस ने केवल एक गैर-जमानती अपराध में एफआईआर दर्ज की है, जबकि अन्य जमानती अपराध हैं.

दिल्ली पुलिस ने आरोपी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी एक प्रभावशाली व्यक्ति है और जमानत पर रिहा होने पर वह शिकायतकर्ता को प्रभावित कर सकता है. पीड़िता के वकील भी कोर्ट में पेश हुए और कहा कि मदहोशी कभी बचाव नहीं हो सकता.

बता दें कि पिछले साल 26 नवंबर को नशे की हालत में शंकर मिश्रा ने कथित तौर पर न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में एक महिला सह-यात्री पर पेशाब कर दिया था. घटना के सामने आने के बाद उसे दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह फ्लाइट में शराब के नशे में था.

पटियाला हाउस कोर्ट में क्या हुआ?

Bar and Bench की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता की ओर से पेश हुए वकील ने कोर्ट में कहा कि अदालत को यह जांच करनी है कि क्या एक अपराधी को जमानत दी जा सकती है, जिसने पहले कहा कि उसने ऐसा किया, इसके लिए माफी मांगी लेकिन बाद में मुकर गया?

वह कह रहा है कि वह नशे में था, नशा कभी बचाव नहीं हो सकता. यह उसका मामला नहीं है कि उन्हें उनकी जानकारी के बिना शराब दी गई थी, यह उनके प्रभाव के कारण था कि एयर इंडिया ने एफआईआर दर्ज नहीं करने का फैसला किया. मेरी शिकायत 28 तारीख को थी, उनके प्रभाव की वजह से ही एफआईआर में इतने दिन लग गए.
पीड़ित महिला का वकील

कोर्ट को यह भी बताया गया कि शंकर मिश्रा के पिता शिकायतकर्ता को अवांछित व्हाट्सएप संदेश भेज रहे हैं.

आरोपी के पिता मुझे व्हाट्सएप मैसेज भेज रहे हैं, वह कहते हैं कि कर्मा मुझे मारेगा, उसके बाद वो मैसेज डिलीट कर देते हैं.

इस पर कोर्ट ने पूछा कि आरोपी के पिता को आपका व्हाट्सएप नंबर कैसे मिला.

इसके जवाब में वकील ने कहा कि यह एयर इंडिया की गलती है. उन्होंने मुझे अपराधी के सामने बैठाया और उस समय मेरा नंबर एक्सचेंज किया गया.

हालांकि शंकर मिश्रा की ओर से पेश हुए वकील मनु शर्मा ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मनु शर्मा ने इस आधार पर जमानत के लिए दबाव डाला कि अर्नेश कुमार मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक गिरफ्तारी के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया था.

हाईकोर्ट हमें याद दिलाते रहे हैं कि जब अपराध में 7 साल से कम की सजा होती है, तो राज्य को कुछ सुरक्षा उपायों का पालन करना पड़ता है. उन्होंने मुझे सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी किया. मेरी समझ से यह नोटिस तब जारी किया गया है जब वे गिरफ्तारी नहीं करना चाहते हैं. मैं जमानत का हकदार हूं, यह मेरा पहला आधार है.

मनु शर्मा ने इस बात पर भी जोर दिया कि मामले में गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी करने की जरूरत पर सवाल उठाते हुए मामले में एयर इंडिया द्वारा शुरू की गई जांच प्रक्रिया से बचने का प्रयास नहीं किया था.

मुझे 6 जनवरी को पेश होना था, क्या ऐसा है कि वे 6 जनवरी को अपना मन बना लेंगे कि मैं बच रहा हूँ? 4 जनवरी को, जब प्राथमिकी दर्ज की गई थी, एयर इंडिया ने पहले ही आंतरिक जांच शुरू कर दी थी. मैं उनके सामने हाजिर हुआ, मैं भागा नहीं. उन्होंने 6 जनवरी को मेरे खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया. सवाल यह है कि क्या पहली बार में गैर जमानती वारंट जारी किया जा सकता है? ऐसे मामले के लिए कानून हैं जो कहते हैं कि, पहली बार में केवल एक जमानती वारंट जारी किया जा सकता है. इसके साथ ही मुझे बेंगलुरु में गिरफ्तार कर लिया गया.
मनु शर्मा, आरोपी शंकर मिश्रा के वकील

इसके अलावा मनु शर्मा ने कहा कि जब एक जांच चल रही होती है, मजिस्ट्रेटों को आम तौर पर जांच में सहायता करने के क्षेत्र में नहीं आना चाहिए.

शंकर मिश्रा के वकील ने कहा कि अश्लील होते हुए भी शंकर की हरकतों का उद्देश्य पीड़िता का यौन उत्पीड़न करना नहीं था.

शंकर मिश्रा के वकील ने आगे कहा कि भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल से निपटना) यौन उत्पीड़न से संबंधित है, जो उन अपराधों में से एक है जिन पर मिश्रा का आरोप है. उन्होंने कहा कि शालीनता भंग करने का इरादा है या नहीं, ऐसे मामले जांच के लिए प्रासंगिक है.

मनु शर्मा ने आगे कहा कि मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (शब्द, इशारा या किसी महिला की लज्जा भंग करने का इरादा) और 510 (शराबी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रूप से दुराचार) के तहत लगाए गए अन्य अपराध जमानती हैं.

बता दें कि इस मामले में कोर्ट ने 8 जनवरी को शंकर मिश्रा को पुलिस हिरासत में भेजने से इनकार कर दिया था, लेकिन उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. कोर्ट ने तब कहा था कि केवल जनता के दबाव के कारण मामले की जांच प्रभावित नहीं होनी चाहिए और मिश्रा की पुलिस हिरासत की जरूरत नहीं होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT