ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब का एक और मामला, पेरिस से दिल्ली की फ्लाइट की घटना

न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में भी ऐसा ही मामला सामने आया था.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया (Air India Flight) की फ्लाइट में एक यात्री के दूसरे पर पेशाब (Urinate) करने के चौंकाने वाली घटना के दस दिन बाद एक और ऐसी ही घटना सामने आई है. गुरुवार, 6 जनवरी को पेरिस से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक पुरुष यात्री ने महिला यात्री के कंबल पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया.

हालांकि, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने क्विंट को बताया कि इस मामले में कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई है. इस केस में आरोपी ने लिखित माफी मांगी जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन क्या हुआ था? समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया ने एक बयान में बताया कि 6 दिसंबर 2022 को पेरिस से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 142 में एक यात्री ने साथी यात्री की खाली सीट और कंबल पर पेशाब कर दिया. इस दौरान दूसरा यात्री खुद शौचालय में था.

विमान के पायलट ने कथित तौर पर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को मामले की जानकारी दी थी.

इस घटना के बाद एयरपोर्ट सिक्योरिटी को सूचित किया गया कि पुरुष यात्री कथित रूप से शराब के नशे में था, और चालक दल के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था.

0

10 दिन पहले की घटना के बारे में क्या?

26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला सहयात्री पर एक नशे में धुत व्यक्ति ने कथित तौर पर पेशाब कर दिया था.

दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली और कहा कि आरोपी शख्स मुंबई में रहता है, लेकिन दूसरे राज्य का रहने वाला है.

DCP एयरपोर्ट ने द क्विंट को बताया कि धारा 294 (अश्लील हरकतें और गाने), 354 (किसी महिला की इज्जत पर खतरा डालना), 509 (किसी महिला की इज्जत पर खतरा डालने के उद्देश्य से एक शब्द बोलना, हावभाव या कोई काम करना), 510 (नशे की हालत में सार्वजनिक स्थान पर दिखाई देना और किसी व्यक्ति को परेशान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसके अलावा विमान नियमों की धारा 23 भी लगाई गई थी. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×