advertisement
दिल्ली -एनसीआर में फोर व्हीलर्स पर कलर स्टिकर लगाए जाने की सरकार की योजना को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने रोड ट्रांसपोर्स मिनिस्ट्री के सुझाव को स्वीकार कर कहा है कि इसे दिल्ली-एनसीआर में 30 सितंबर तक लागू किया जाए. इसका मतलब है कि अक्टूबर से गाड़ियों पर आपको रंगीन स्टिकर देखने को मिलेंगे.
इस प्लान में नीले रंग के होलोग्राम बेस्ड स्टिकर पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों में लगाए जाएंगे. वहीं नारंगी रंग के स्टिकर डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर लगेंगे. इससे पहले ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, वाहनों पर होलोग्राम बेस्ड रंगीन स्टिकर लगाने के सुझाव पर हम सहमत हैं, जिससे ये पता चल सकेगा कि गाड़ियों में किस तरह के ईंधन का इस्तेमाल किया जा रहा है. कोर्ट ने ये भी कहा है कि इलेक्ट्रिक और हाईब्रीड गाड़ियों के लिए हरे रंग के स्टीकर पर सोचा जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)