Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ajay Devgan Birthday: 'फूल और कांटे' से 'भोला' तक..अजय देवगन के दमदार किरदार

Ajay Devgan Birthday: 'फूल और कांटे' से 'भोला' तक..अजय देवगन के दमदार किरदार

Ajay Devgan Birthday: फूल और कांटे से अजय देवगन ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ajay Devgan </p></div>
i

Ajay Devgan

(फोटोःइंस्टाग्राम)

advertisement

Ajay Devgan Birthday: कॉमेडी, एक्शन और रोमांटिक किरदारों के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) 2 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अजय देवगन अपने बेहतरीन करियर में 'फूल और कांटे', 'सिंघम (Singham)' से लेकर 'दृश्यम (Drishyam)' तक एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं. आइये इस खास मौके पर जानते हैं उनकी सुपरहिट फिल्मों के बारें में, जिसने अजय देवगन को सुपरस्टार बनाया.

फूल और कांटे (Phool Aur Kaante):  साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म फूल और कांटे से अजय देवगन ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. इस फिल्म के एक सीन ने अजय देवगन को रातों रात सुपरस्टार बना दिया. बता दें कि ये सीन आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है, जब अजय देवगन दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं. ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई  थी जिसके बाद इसको तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी बनाया गया. इस फिल्म के निर्देशक कुकू कोहली थे.

तान्हाजी द अनसंग वारियर (Tanhaji): साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म तान्हाजी अजय देवगन की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 360 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. ये फिल्म छत्रपति शिवाजी के सूबेदार तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है. इसमें अजय देवगन ने तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अजय देवग के अलावा सैफ अली खान, काजोल, शरद केलकर अहम किरदार में थे, जबकि फिल्म को डायरेक्ट ओम राऊत ने किया था.

'दृश्यम 2 (Drishyam 2): साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म  'दृश्यम 2 साल की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा  श्रेया सरन और तब्बू लीड रील में है. 50 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था.

सिंघम (Singham): रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी ने गोलमाल सीरिज के जरिए दर्शकों को हंसाने के बाद साल 2011 में फिल्म सिंघम के जरिए दर्शकों को रोमांचित किया था. इस फिल्म में  अजय देवगन धांसू एक्शन किरदार में दिखें थे. बता दें कि ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई हरी गोपालकृष्णम की तमिल फिल्म 'सिंघम' का हिंदी रीमेक है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गोलमालः फन अनलिमिटेड (Golmaal): साल 2006 में अजय देवगन ने पहली बॉर कॉमेडी फिल्म की. इस फिल्म का नाम 'गोलमालः फन अनलिमिटेड' था. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में भी एक्टर मोटरसाइकिल पर एंट्री की थी. वहीं 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' के बाद  दूसरी फिल्म 'गोलमाल रिटर्न्स' साल 2008, तीसरी फिल्म 'गोलमाल 3' साल 2010 और चौथी फिल्म 'गोलमाल अगेन' साल 2017 में रिलीज हुई थी. बता दें कि इस फिल्म को भी रोहित शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया था. वहीं, इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा  अरशद वारसी, तुषार कपूर लीड रोल में थे.

सन ऑफ सरदार(Son of Sardaar): साल 2012 में आई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में उनकी एंट्री दो घोड़े पर हुई थी. इस फिल्म में  एक्शन के साथ कॉमेडी भी देखने को भी मिली थी. फिल्म 'सन ऑफ सरदार' को अश्विनी धीर ने निर्देशित किया था. फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. वहीं सलमान खान एक कैमियो भूमिका में दिखाई दिए थे. बता दें कि, ये फिल्म एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म 'मरियाडा रमन्ना' की रीमेक है.

भोला (Bholaa): दृश्यम 2 के बाद अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इस फिल्म में अजय सिर्फ लीड रोल ही नहीं है, बल्कि इसे डायरेक्ट भी किया है.  धमाकेदार एक्शन से भरी ये फिल्म, तमिल हिट फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है.

द लेजेंड ऑफ भगत सिंह (The Legend of Bhagat Singh): साल 2002 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्‍म 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्‍ट किया था. ये बेहतरीन फिल्‍म देश के महान क्रांतिकारी भगत सिंह की जिंदगी पर आधारित थी. फिल्‍म में अजय देवगन लीड रोल में हैं. जबकि उनके साथ सुशांत सिंह, डी. संतोष और अख‍िलेंद्र मिश्रा अहम किरदार में हैं. बता दें कि इस फिल्म के लिए साल 2003 में अजय देवगन को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT