Home News India अजय देवगन बॉलीवुड के 'सिंघम' की कैसी है लाइफस्टाइल और पर्सनल लाइफ?
अजय देवगन बॉलीवुड के 'सिंघम' की कैसी है लाइफस्टाइल और पर्सनल लाइफ?
Ajay Devgan Birthday Specia; : मुंबई के जुहू स्थित बंगले शिवशक्ति में काजोल-दोनों बच्चों संग रहते हैं अजय देवगन.
priya Sharma
भारत
Published:
i
Ajay Devgan
(फोटोः इंस्टाग्राम)
✕
advertisement
बॉलवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgan) 2 अप्रैल को अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. देवगन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. अजय देवगन एक लग्जरी लाइफस्टाइल पसंद करते हैं. चाहे वो फिल्म हो, घर या फिर लग्जरी कारें. अजय देवगन भी बॉलीवुड के सबसे बड़ा ड्रीमर में से एक हैं. तो चलिए आपको बताते हैं अजय देवगन के घर से लेकर कार कलेक्शन के बारे में .
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बता दें कि बर्थडे से पहले अजय देवगन अपने फैंस के लिए फिल्म 'भोला' सिनेमाघरों में लेकर आएं. सिंघम का जन्म 2 अप्रैल 1969 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. शुरू से ही अजय की फैमिली फिल्मी रही है. हालांकि सिघंम ने अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत एक अलग ही मुकाम हासिल किया.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
अजय देवगन पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
अजय देवगन के पिता वीरू देवगन एक स्टंट कोरियोग्राफर और एक्शन-फिल्म निर्देशक हैं. उनकी मां वीणा फिल्म निर्माता हैं.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
अजय देवगन की शुरुआती पढ़ाई सिल्वर बीच हाईस्कूल जुहू से हुई थी. उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए मीठीबाई कॉलेज में दाखिला लिया.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
अजय देवगन के करियर की शुरुआत 1985 में आई ड्रामा फिल्म ‘प्यारी बहना’ से बाल कलाकार के रूप में हुई थी. इसके बाद उन्होंने साल 1991 में आई फिल्म 'फूल और कांटे' में अभिनय किया था, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था. उस समय ये फिल्म सुपरहिट हुई और इसी फिल्म ने अजय को हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया. इसके बाद अजय देवगन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे लगातार सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते गए. हालांकि इस फिल्म में आने से पहले उन्होंने अपना जन्म नाम 'विशाल वीरू देवगन' से बदलकर 'अजय देवगन' कर लिया.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
फेवरेट डिशः देवगन को मांसाहारी खाना बहुत पसंद है. साथ ही उन्हें वड़ा पाव खाना काफी पसंद करते हैं. बता दें कि अजय देवगन सिर्फ खाने के शौकीन ही नहीं हैं बल्कि उन्हें खाना बनाना भी बहुत पसंद है. अजय देवगन अक्सर अपने हाथ से खिचड़ी बनाते हैं. अजय देवगन को जब भी टाइम मिलता है वो वह किचन का दरवाजा बंद करके खाना बनाते हैं.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
54 साल के हो चुके अजय देवगन फिटनेस पर भी काफी ध्यान रखते हैं. वो आज भी कई यंग स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई देते हैं. एक दिन भी वर्कआउट मिस न हो इसलिए अजय देवगन स्ट्रिक्ट वर्कआउट रूटीन फॉलो करते हैं. अजय जब जिम में जाते हैं तो वो वेट ट्रेनिंग, कार्डियो, पुशअप्स, पुलअप्स करते हैं. बता दें कि अजय देवगन अपनी फिटनेस को लेकर इतने गंभीर हैं कि फिल्म 'सिंघम' की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी वैनिटी वैन को ही जिम में तब्दील कर दिया था.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
जैसे ही अजय देवगन अपना वर्कआउट खत्म करते हैं वो तुरंत अपना प्रोटीन शेक लेते हैं.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अजय फिट रहने के लिए प्रोटीन रिच फूड, फ्रूट्स, ओट्स, अंडा और नट्स जैसी चीजें खाते हैं. सिंघम हमेशा घर का बना खाना ही पसंद करते हैं, जिससे उन्हें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट और वसा मिलता है.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
अजय देवगन की पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन लंदन है. वहां अक्सर वो अपने परिवार के साथ जाते हैं.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
कार कलेक्शन- महंगी कारों का शौक रखने वाले अजय देवगन की गाड़ियों के कलेक्शन में करोड़ों की कार शामिल हैं. अजय देवगन भारत में मेसेराटी क्वॉट्रोपोर्ट चढ़ने वाले पहले शख्स हैं. इसके अलावा उनके पास लग्जरी ब्रान्ड्स की कारें हैं, जिसमें , 6.5 करोड़ वाली रॉल्स रॉयस कलिनन,ऑडी क्यू7,मर्सिडीज बेंज एक क्लास, बीएमडब्ल्यू जी, 4 मिनी कूपर एस स्पॉर्टी, शामिल हैं.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
यही नहीं, अजय देवगन ने खुद का निजी जेट विमान भी खरीदा है, ये छह सीट वाला हॉकर विमान है, जिसकी कीमत लगभग 84 करोड़ रुपये है. इसके अलावा देवगन के पास एक वैनिटी वैन भी है, जिसके अंदर जिम जैसी कई सुख-सुविधाएं मौजूद हैं.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
अजय देवगन एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. सीए नॉलेज के मुताबिक, अजय देवगन की कुल संपत्ति करीब 427 करोड़ रुपए है. इसमें से सबसे ज्यादा कमाई फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
अजय देवगन महल जैसे आलीशान बंगले के मालिक हैं. मुंबई के जुहू में स्थित आलीशान बंगले शिवशक्ति में अपनी पत्नी काजोल और दोनों बच्चों संग रहते हैं. देवगन के इस घर में हर सुख-सुविधा मौजूद है. जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ डॉलर है. इसके अलावा लंदन में लगभग 54 करोड़ रुपये की कीमत वाला घर भी है और मुंबई में दो अपार्टमेंट भी हैं.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
अजय देवगन ने अपने करियर में अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. करियर में उन्होंने एक्शन और कॉमेडी फिल्में कर लोगों को ये बता दिया कि वो हर रोल में फिट हैं.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
अजय देवगन एक्टिंग के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी काफी एक्टिव हैं. उन्होंने साल 2000 में Ajay Devgan FFilms नाम से एक कंपनी बनाई थी, जिसके तहत फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम किया जाता है. इस कंपनी के बैनर तले बनी पहली फिल्म 'राजू चाचा' थी. वहीं इस कंपनी के के बैनर तले अब तक 7 फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है, जिसमें उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भोला' भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने साल 2015 में विजुअल इफेक्ट कंपनी NY VFXWAALA स्थापित की, जिसके तहत प्रेम रतन धन पायो, तमाशा, दिलवाले, बाजीराव मस्तानी, सिम्बा और फोर्स 2 जैसी फिल्मों के विजुअल्स का निर्माण किया गया.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
अजय देवगन के अवॉर्ड्स की बात करें तो उन्हें 2016 में भारत सरकार से भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा अबतक अपने करियर में उन्होंने 32 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिसमें 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड, 4 नेशनल अवॉर्ड और एक जी सिने अवॉर्ड शामिल हैं. इसके अलावा स्क्रीन अवार्ड्स और स्टारडस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया. अभिनय पुरस्कारों के अलावा, देवगन ने बॉलीवुड में अचीवमेंट के लिए राजीव गांधी अवार्ड्स, ईटीसी बॉलीवुड बिजनेस अवार्ड्स में 2010 के सबसे लाभदायक सेलिब्रिटी, जसरत अवार्ड, एनडीटीवी एक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड्स सहित कई पुरस्कार जीते हैं. इसके साथ ही 65 बार अलग-अलग अवॉर्ड्स के लिए उन्हें नॉमिनेट भी किया जा चुका है.