Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गलवान टकराव पर फिल्म बनाएंगे अजय देवगन, 20 सैनिक हुए थे शहीद

गलवान टकराव पर फिल्म बनाएंगे अजय देवगन, 20 सैनिक हुए थे शहीद

गलवान में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच विवाद
i
गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच विवाद
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अजय देवगन गलवान घाटी में हुए टकराव पर फिल्म बनाने वाले हैं. फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श ने इस बात की पुष्टि की है. बता दें 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुए हुए टकराव में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. चीन के भी कई सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

तरण आदर्श ने गलवान घाटी टकराव पर फिल्म की पुष्टि करते हुए बताया,

अब यह ऑफिशियल हो चुका है, अजय देवगन गलवान घाटी टकराव पर फिल्म बनाने वाले हैं. अब तक फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है. इसमें 20 भारीतय सैनिकों के बलिदान की कहानी बताई जाएगी, जो चीन की सेना से लड़ते हुए शहीद हो गए.
तरण आदर्श

तरण आदर्श ने आगे बताया कि अब तक फिल्म की कास्टिंग फाइनल नहीं हुई और इसे अजय देवगन फिलम्स और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स LLP प्रोड्यूस करने वाले हैं.

15 जून को हुई थी भारतीय सैनिकों की शहादत

15 जून को भारतीय और चीनी सैनिकों में हिंसक टकराव हो गया था, जिसमें कमांडिंग ऑफिसर समेत बीस भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. रिपोर्टों में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि चीन के करीब 43 सैनिक मारे गए थे. हालांकि चीन ने आधिकारिक तौर पर इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की. पर ग्लोबल टाइम्स के एडिटर और चीन के राजदूत ने चीनी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की थी.

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी भी अचानक दौर पर लद्दाख पहुंचे थे. उन्होंने साफ कहा कि अब विस्तारवाद का दौर खत्म हो चुका है, यह विकास का युग है.

पढ़ें ये भी: PM मोदी ने लेह में सेना का मनोबल बढ़ाने के साथ और क्या संदेश दिया?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Jul 2020,11:15 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT