advertisement
अजय देवगन गलवान घाटी में हुए टकराव पर फिल्म बनाने वाले हैं. फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श ने इस बात की पुष्टि की है. बता दें 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुए हुए टकराव में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. चीन के भी कई सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
तरण आदर्श ने गलवान घाटी टकराव पर फिल्म की पुष्टि करते हुए बताया,
तरण आदर्श ने आगे बताया कि अब तक फिल्म की कास्टिंग फाइनल नहीं हुई और इसे अजय देवगन फिलम्स और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स LLP प्रोड्यूस करने वाले हैं.
15 जून को भारतीय और चीनी सैनिकों में हिंसक टकराव हो गया था, जिसमें कमांडिंग ऑफिसर समेत बीस भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. रिपोर्टों में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि चीन के करीब 43 सैनिक मारे गए थे. हालांकि चीन ने आधिकारिक तौर पर इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की. पर ग्लोबल टाइम्स के एडिटर और चीन के राजदूत ने चीनी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की थी.
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी भी अचानक दौर पर लद्दाख पहुंचे थे. उन्होंने साफ कहा कि अब विस्तारवाद का दौर खत्म हो चुका है, यह विकास का युग है.
पढ़ें ये भी: PM मोदी ने लेह में सेना का मनोबल बढ़ाने के साथ और क्या संदेश दिया?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)