Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अजय देवगन की ‘तानाजी’ के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल 

अजय देवगन की ‘तानाजी’ के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल 

ये फिल्म तानाजी मालुसरे पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के लीडर थे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
काजोल और अजय 9 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आ रहे हैं
i
काजोल और अजय 9 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आ रहे हैं
(फोटो: इंस्टाग्राम/काजोल)

advertisement

एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. अखिल भारतीय क्षत्रिय कोली राजपूत संघ ने फिल्म के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. संघ का आरोप है कि फिल्म में तानाजी मालुसरे के असली वंश का फिल्म में सही से जिक्र नहीं किया गया है.

ये फिल्म तानाजी मालुसरे पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के लीडर थे. उन्हें 1670 में सिंहगढ़ की लड़ाई के लिए जाना जाता है, जहां वो जय सिंह के खिलाफ लड़े थे.

दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई 19 दिसंबर को होगी.

NCP नेता ने भी लगाया था आरोप

इससे पहले, एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने फिल्म पर तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. आव्हाड ने फिल्ममेकर्स को धमकी देते हुए कहा है कि फिल्म में कुछ ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ किया गया है, इसे जल्दी से सही किया जाए.

‘तानाजी फिल्म का ट्रेलर देखा, कुछ गलत चीजों में आप जल्दी बदलाव करें. इन चीजों के साथ आपने अपने विचारों के जरिए छेड़छाड़ की है, या फिर मुझे इसे अपने तरीके से देखना होगा. अगर इसे धमकी माना जाए तो ऐसा ही सही’
जितेंद्र आव्हाड, एनसीपी नेता

‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान और शरद केलकर लीड रोल में हैं. फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी. काजोल और अजय 9 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आ रहे हैं. दोनों आखिरी बार 'टूनपुर का सुपर हीरो' में दिखे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Dec 2019,08:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT