Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चूड़ियां,सेब के ट्रक:डोभाल ने बताए वो कोड जो आतंकी कर रहे इस्तेमाल

चूड़ियां,सेब के ट्रक:डोभाल ने बताए वो कोड जो आतंकी कर रहे इस्तेमाल

कश्मीर में ज्यादातर जगह से कर्फ्यू हटा लिया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल
i
नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने दावा किया है कि 230 पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत में घुसने की कोशिश की है. इनमें से कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया, तो कुछ घुसने में कामयाब रहे हैं.

डोभाल ने आगे कहा, हम कश्मीरियों की जान बचाने के लिए दृढ़ हैं. चाहे इसके लिए पाबंदियां ही क्यों न लगानी पड़ें. पाकिस्तान अशांति फैलाने के लिए केवल आतंक का इस्तेमाल कर सकता है.

आतंकियों और उनके आकाओं के मैसेज इंटरसेप्ट किए

डोभाल ने कहा कि भारतीय सीमा पर लगे पाकिस्तानी टावरों के जरिए आतंकियों को उनके आका संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही डोभाल ने उन कोड मैसेज का जिक्र भी किया, जो एजेंसी ने इंटरसेप्ट किए.

“सीमा पर 20 किलोमीटर तक पाकिस्तानी टावर लगे हुए हैं, जिसके जरिए वो मैसेज भेजने की कोशिश कर रहे हैं. वो अपने आदमियों को मैसेज भेज रहे थे जो हमने इंटरसेप्ट किए, वो कह रहे थे- इतने सारे सेब के ट्रक कैसे चल रहे है, क्या तुम उन्हें रोक नहीं सकते? क्या हम तुम्हें चूड़ियां भेजें?”
अजीत डोभाल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

डोभाल ने साथ ही कहा कि जब तक पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता और आतंकियों की घुसपैठ को नहीं रोकता, तब तक पूरी तरह से बंदिशें हटाना आसान नहीं है.

अजीत डोभाल ने यह भी दावा किया कि ज्यादातर कश्मीरी 370 हटाए जाने के पक्ष में हैं. साथ ही कश्मीर के ज्यादातर इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया गया है. केवल 10 थानों में ही कर्फ्यू लागू है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नेताओं को हिरासत में लिया

अजीत डोभाल ने कश्मीरी नेताओं की हिरासत पर बोलते हुए कहा,' उन्हें एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है. वे रैलियों के जरिए कानून-व्यवस्था बनाए रखने में दिक्कत पैदा कर सकते थे. आतंकवादी इनका इस्तेमाल कर सकते थे.'

डोभाल ने आगे बताया, ‘उनमें से किसी पर भी आपराधिक मुकदमा या देशद्रोह का केस दर्ज नहीं किया गया है. उन लोगों को तब तक के लिए एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है, जब तक लोकतंत्र के ठीक से चलने के लिए तैयार न हो जाए. मेरा विश्वास है कि ऐसा जल्द होगा.’

डोभाल ने यह भी कहा कि सभी को कानून के तहत ही हिरासत में लिया गया है. वे चाहें तो अपनी हिरासत के खिलाफ कोर्ट में जा सकते हैं.

6 अगस्त को हुई लड़के की मौत पर ये बोले डोवाल

कश्मीर में कर्फ्यू लगने के बाद 6 अगस्त को एक लड़के की मौत हो गई थी. इस पर डोभाल ने कहा ,'केवल एक ही घटना रिपोर्ट हुई. 6 अगस्त को एक लड़के की मौत हो गई थी. उसकी मौत गोलियों की वजह से नहीं हुई. पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि उसकी मौत किसी कठोर चीज के लगने से हुई थी, न कि गोलियों से.'

पढ़ें ये भी: अजीत डोभाल की बायोपिक करने जा रहे अक्षय, ये हो सकता है पहला सीन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Sep 2019,02:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT