advertisement
शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) और लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsmirat Kaur Badal) सहित कई SAD नेताओं को दिल्ली पुलिस ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच हिरासत में लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हें संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
गौरतलब है कि अकाली दल विवादस्पद तीन कृषि कानूनों के पास होने के एक वर्ष को चिह्नित करने के लिए 'ब्लैक डे' मना रहा है. इसके लिए 17 सितंबर को अकाली दल के नेताओं ने दिल्ली में एक विरोध मार्च निकाला.
अकाली दल के महासचिव प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने 16 सितंबर को कहा था कि पार्टी दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज से संसद तक विरोध मार्च निकालेगी और तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग करेगी.
हिरासत में लिए जाने के बाद सुखबीर सिंह बादल ने पीएम मोदी और हरियाणा सरकार पर अकाली दल के कार्यकर्ताओं को रोकने का आरोप लगाया. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उन्होंने कहा कि,
विवादास्पद कृषि कानूनों के मुद्दे पर केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर ने कहा कि,
इससे पहले हरसिमरत कौर ने SAD प्रदर्शनकारियों को शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की निंदा करते हुए ट्वीट किया “पंजाबियों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. पंजाब में रजिस्टर्ड कारों को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है. रकाब गंज साहिब की घेराबंदी की जा रही है. किसान शांति से आवाज उठाना चाहते हैं और हमें रोका नहीं जाएगा.”
अन्य ट्वीटों में उन्होंने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को “अघोषित आपातकाल” बताया वहीं कृषि कानूनों के मुद्दों पर NDA से अलग होने को “गर्व” की बात कही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)