advertisement
मी टू कैंपेन के बाद इस्तीफा दे चुके पूर्व विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने नेशनल पब्लिक रेडियो की बिजनेस एडिटर पल्लवी गोगोई के रेप के आरोपों का जोरदार खंडन किया है. अकबर की पत्नी मल्लिका अकबर ने भी गोगोई के आरोपों का खारिज कर दिया है. एशियन एज की पत्रकार रह चुकी गोगोई ने वाशिंगटन पोस्ट के अपने लेख में अकबर पर बलात्कार का आरोप लगाया है.
संडे, द टेलीग्राफ और एशियन एज के संपादक रह चुके एम जे अकबर ने कहा ‘’पल्लवी के साथ उनके संबंध सहमति से थे. लेकिन हमारी रिलेशनशिप टूट गई. इसका अंत कड़वाहट भरा रहा. मैंने वाशिंगटन पोस्ट में गोगोई का लेख पढ़ा है. अखबार ने मेरे वकील को 23 साल पहले के कथित रेप के बारे में कई सवाल भेजे थे. लेकिन मैं बता दूं कि गोगोई के आरोप झूठे हैं. हम एक दूसरे के साथ सहमति से रिलेशनशिप में थे. हां. यह अलग बात यह कि यह रिश्ता कड़वाहट में टूट गया.’’
एम जे अकबर ने कहा
पल्लवी के रेप के आरोपों के जवाब में अकबर ने कहा . ‘’मेरे साथ काम करने वालों ने संकेत दिए हैं कि इस रिलेशनशिप के बारे में जो कहा जा रहा है उस पर वे गवाही या सबूत देने को तैयार हैं. उन दिनों पल्लवी के व्यवहार से कभी भी उन्हें नहीं लगा कि वह दबाव में काम कर रही हैं.’’
पल्लवी के आरोपों के बाद अकबर की पत्नी मल्लिका अकबर ने कहा मुझे पता नहीं कि वह क्यों झूठ बोल रही हैं. लेकिन वो जो बोल रही हैं वो झूठ है.
मल्लिका ने कहा, ‘’मेरे पति के खिलाफ 'मी टू' अभियान चलता रहा और मैं चुप रही. लेकिन वाशिंगटन पोस्ट में पल्लवी के लेख ने मुझे मुंह खोलने पर मजबूर कर दिया है वाशिंगटन पोस्ट के लेख में पल्लवी गोगोई ने आरोप लगाया है कि मेरे पति ने उनका रेप किया है. यह बिल्कुल बकवास है.’’
मल्लिका ने कहा
20 साल पहले पल्लवी गोगोई के अकबर से रिश्ते की वजह से हमारे घर में तनाव और झगड़े घुस आए थे. उसके कॉल और दोनों के बीच प्रेम के सार्वजनिक प्रदर्शन से मुझे इन संबंधों का पता चला. जिस तरह से वह अकबर के साथ अपने रिश्तों का प्रदर्शन करती थी उसने मेरे पूरे परिवार को दुख और चोट पहुंचाई थी.
मल्लिका ने कहा कि तुषिता पटेल और पल्लवी गोगोई अक्सर हमारे घर आते थे. हमारे साथ खाते-पीते थे. हमने उनके चेहरों पर कभी सेक्सुअल हमले का दर्द नहीं देखा. मुझे पता नहीं कि पल्लवी क्यों झूठ बोल रही हैं लेकिन वह जो बोल रही हैं वह पूरी तरह झूठ है.
वीडियो देखें : Video |यौन शोषण के आरोपों पर अकबर के तर्क कितने बेतुके लगते हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)