अखिलेश यादव की बेटी CAA के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल 

लखनऊ की महिलाएं दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में धरने पर बैठी हुई हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
अखिलेश की बेटी CAA के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल
i
अखिलेश की बेटी CAA के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल
(फोटो: Twitter)

advertisement

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में अब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी भी उतर आईं हैं. पूर्व सीएम की बेटी टीना यादव लखनऊ के एतिहासिक हुसैनाबाद घंटाघर पर चल रहे प्रर्दशन में शामिल हुईं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीना यादव अचानक 18 जनवरी को घंटाघर पहुंचीं और लोगों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. इस दौरान धरने पर बैठी लोगों ने खासकर लड़कियों ने टीना के साथ सेल्फी भी लेती नजर आईं.

बता दें कि पिछले शुक्रवार से बड़ी तादाद में लखनऊ की महिलाएं दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर पुराने लखनऊ के घंटाघर के सामने नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में धरने पर बैठी हुई हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि विरोध-प्रदर्शनों से जुड़े मामलों में पुलिस ने शायर मुनव्वर राणा की बेटियों सुमैया और फौजिया को भी आरोपी बनाया गया है. उनपर धारा 144 के उल्लंघन और सरकारी कर्मचारी पर हमले की धाराओं में एफआईआर कराई गई है.

पहली बार टीना किसी प्रोटेस्ट में हुईं शामिल

यह पहली बार है कि पूर्व मुख्यमंत्री के बच्चों ने एक किसी सार्वजनिक कार्यक्रम या विरोध प्रदर्शन में में हिस्सा लिया है. बताया जा रहा है कि टीना की कुछ दोस्त प्रोटेस्ट में शामिल हैं. उन्हीं को समर्थन देने के लिए वो घंटाघर पहुंची थीं. चूंकि टीना को ज्यादा लोग पहचानते नहीं है, इसलिए किसी ने उनकी मौजूदगी पर ध्यान नहीं दिया. मंगलवार को जब उनकी फोटो वायरल हुई तब यह मामला सामने आया.

शायर मुनव्वर राना की दो बेटियों के खिलाफ मामला दर्ज

नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध कर रही महिलाओं पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने उर्दू शायर मुनव्वर राना की दो बेटियों समेत 125 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT