Home News India Akola Violence: सोशल मीडिया पर धार्मिक पोस्ट पर हिंसा, 1 की मौत, 8 घायल|Photo
Akola Violence: सोशल मीडिया पर धार्मिक पोस्ट पर हिंसा, 1 की मौत, 8 घायल|Photo
Akola Violence: शनिवार रात हुई हिंसा के मामले में 26 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
priya Sharma
भारत
Published:
i
Akola Violence pics
(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)
✕
advertisement
Akola Violence: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला (Akola) शहर में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प (Akola Violence) हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो पुलिसकर्मी सहित आठ अन्य लोग घायल हो गए हैं. वहीं इस झड़प पर काबू पाने के लिए एक हजार पुलिस कर्मियों को अकोला शहर में तैनात किया गया है. बता दें कि यह जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी है.
महाराष्ट्र के अकोला शहर में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के सदस्यों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मियों सहित आठ अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
(फोटोः पीटीआई)
पुलिस बताया कि अकोला में पुराने शहर के संवेदनशील इलाके में शनिवार रात हुई हिंसा के मामले में 26 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
(फोटोः पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जिला मजिस्ट्रेट नीमा अरोड़ा ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के चार पुलिस थाना क्षेत्रों में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू करने का आदेश दिया, जो लोगों के गैरकानूनी जमावड़े पर रोक लगाती है.
(फोटोः पीटीआई)
पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप घुगे ने कहा कि हिंसा एक धार्मिक पोस्ट के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद हुई. दोनों गुटों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मोनिका राउत ने कहा कि इस घटना में कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं एएसपी राउत ने कहा कि पुलिस ने दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और स्थिति अब नियंत्रण में है.
(फोटोः पीटीआई)
अकोला: महाराष्ट्र के अकोला में शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प के बाद तैनात पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी.