advertisement
कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण 6 महीने से बंद पड़ा दिल्ली का स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर आज से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है. अक्षरधाम मंदिर दिल्ली-एनसीआर के टॉप टूरिस्ट स्पॉट में शामिल है. कोरोना से पहले रोज यहां पर्यटकों की भीड़ देखी जाती थी.
मंदिर खुलने के बाद पर्यटकों को किन बातों का ध्यान रखना होगा? SOP क्या है? जानिए सबकुछ.
किन पर्यटकों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी?
जिन पर्यटकों में लक्षण नहीं हैं, यानी कि जो asymptomatic हैं, केवल वही मंदिर में जा पाएंगे. फेस मास्क के बिना किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.
मंदिर में प्रवेश का समय?
शाम 5 बजे से 7 बजे तक सीमित संख्या में लोगों को दो घंटे के लिए प्रवेश दिया जाएगा.
क्या अक्षरधाम का मशहूर म्यूजिकल फाउंटेन चलाया जाएगा?
म्यूजिकल फाउंटेन शो भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन एग्जिबिशन हॉल बंद रहेगा. शो शाम 7:15 बजे शुरू होगा. वहीं, मंदिर के अंदर जैसे गार्डन, फूड कोर्ट, बुक्स और गिफ्ट शॉप आदि भी खुला रहेगा.
किसी भी धर्मस्थल पर जाते समय क्या सावधानियां बरतनी जरूरी हैं?
धार्मिक स्थलों पर इन गाइडलाइंस का पालन किया जाना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)