Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 पीएम मोदी से अक्षय कुमार के इंटरव्यू की इनसाइड स्टोरी  

पीएम मोदी से अक्षय कुमार के इंटरव्यू की इनसाइड स्टोरी  

अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का जो इंटरव्यू किया, अब उसके अंदर की कई बात सामने आ रही है, हमसे जानिए इसकी बैक स्टोरी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जी मीडिया की सीनियर टेक्निकल टीम के साथ पीएम मोदी और अक्षय कुमार
i
जी मीडिया की सीनियर टेक्निकल टीम के साथ पीएम मोदी और अक्षय कुमार
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

24 अप्रैल को न्यूज एजेंसी ANI ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'नॉन-पॉलिटिकल' इंटरव्यू टेलिकास्ट किया. इस इंटरव्यू के एंकर थे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार. करीब 1 घंटे के इंटरव्यू में प्रधानमंत्री से आम खाने से लेकर, पहनावे और जुकाम में क्या दवाई खाते हैं, जैसे कई सवाल पूछे गए. अब 'द क्विंट' के सूत्रों के हवाले से इस इंटरव्यू की बड़ी रोचक बैक स्टोरी सामने आ रही है. पता चला है कि इस इंटरव्यू के लिए जी न्यूज की सीनियर एडिटोरियल टीम ने अक्षय कुमार को होमवर्क कराया था.

सूत्र बताते हैं कि अक्षय को सवाल तक सुझाए गए थे. यहां तक कि जी मीडिया की सीनियर टेक्निकल टीम ने शूटिंग से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक का काम किया. क्विंट के हाथ  एक तस्वीर भी लगी है.

ये तस्वीर क्या कहती है?

जी मीडिया की सीनियर टेक्निकल टीम के साथ पीएम मोदी और अक्षय कुमार(फोटो: क्विंट हिंदी)

इस तस्वीर में अक्षय कुमार और पीएम मोदी उसी आउटफिट में हैं, जिस आउटफिट में इंटरव्यू में दिख रहे थे. अक्षय कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के साथ कुछ लोग फोटो खिंचा रहे हैं. इन लोगों को जी मीडिया का स्टाफ बताया जा रहा है. इनमें टेक्निकल से लेकर कैमरा डिपार्टमेंट तक के लोग मौजूद हैं.

सवाल ये है कि...न्यूज एजेंसी ANI के पास अपनी पूरी प्रोडक्शन टीम है. फिर सवाल ये है कि जी मीडिया की मदद की जरूरत क्यों पड़ी? क्या इसलिए कि एक एजेंसी के जरिए इंटरव्यू जारी होने से हर चैनल तक ये पहुंचेगा?

  • क्या पीएम के इस इंटरव्यू के लिए अक्षय कुमार से Zee ने संपर्क किया था? या
  • PMO ने अक्षय कुमार से संपर्क किया था और Zee से प्रोडक्शन के लिए कहा था?
  • क्या ये PMO ने तय किया था कि इंटरव्यू Zee Network के जरिए न रिलीज होकर ANI के जरिए रिलीज होगा?
  • Zee दूसरी पार्टियों के लिए भी अपनी प्रोडक्शन सर्विसेज देता है?

आपको बता दें कि 2019 चुनावों के सिलसिले में पीएम मोदी पहले ही जी मीडिया को इंटरव्यू दे चुके हैं. हमने इस सिलसिले में जी मीडिया से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला सका.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से पूछे पर्सनल सवाल, देखें पूरा इंटरव्यू

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Apr 2019,06:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT