Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल के पूर्व CS ने केंद्र को बताया PM की बैठक में क्यों नहीं आए

बंगाल के पूर्व CS ने केंद्र को बताया PM की बैठक में क्यों नहीं आए

अलपन बंद्योपाध्याय को पीएम मोदी की बैठक से जाने पर मिला था कारण-बताओ नोटिस

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
अलपन बंद्योपाध्याय को पीएम मोदी की बैठक से जाने पर मिला था कारण-बताओ नोटिस
i
अलपन बंद्योपाध्याय को पीएम मोदी की बैठक से जाने पर मिला था कारण-बताओ नोटिस
(फोटो: @ManashDewanji/Twitter)

advertisement

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय (Alapan Bandyopadhyay) ने केंद्र से मिले कारण-बताओ नोटिस का जवाब दिया है. बंद्योपाध्याय को पिछले हफ्ते नोटिस देकर केंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चक्रवात समीक्षा बैठक छोड़ने का स्पष्टीकरण मांगा था. बंद्योपाध्याय ने अपने जवाब में कहा है कि 'उन्हें चक्रवात-प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर जाना था और वो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के आदेशों का पालन कर रहे थे.'

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पूर्व मुख्य सचिव ने अपने जवाब में कहा कि उन्होंने पीएम की बैठक से 'दूरी' नहीं बनाई थी. बंद्योपाध्याय ने कहा कि 'जब तक सीएम बनर्जी वहां थीं, वो भी थे.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को कलाईकुंडा में चक्रवात समीक्षा बैठक की थी. इसमें ममता बनर्जी ने बंद्योपाध्याय के साथ कुछ समय के लिए ही हिस्सा लिया था. इसके अलावा दोनों के देरी से आने की भी खबरें थीं.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अलपन बंद्योपाध्याय ने और क्या कहा?

पीटीआई के मुताबिक, पूर्व मुख्य सचिव ने कहा कि 'सीएम ममता बनर्जी के निर्देश पर' वो पीएम मोदी की बैठक छोड़कर दीघा शहर में चक्रवात यास से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए निकल गए थे.

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बंद्योपाध्याय ने केंद्र से कहा, “सीएम बनर्जी और उन्होंने पीएम मोदी की इजाजत लेकर बैठक छोड़ी थी.” बंद्योपाध्याय ने बताया कि बैठक से जाने के बाद वो चक्रवात-प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर गए और बाद में दीघा शहर में एक प्रशासनिक बैठक का हिस्सा बने.  

बंद्योपाध्याय पर केंद्र-ममता की तकरार

मोदी के साथ बैठक में कथित तौर पर शामिल न होने पर अलपन बंद्योपाध्याय को केंद्र ने उनकी सेवा के आखिरी दिन दिल्ली रिपोर्ट करने का आदेश दिया था. ममता बनर्जी ने बंद्योपाध्याय का कार्यकाल तीन महीने बढ़ाया था, लेकिन केंद्र का आदेश था कि वो ये तीन महीने दिल्ली में बिताएं

ममता ने बंद्योपाध्याय को रिलीव करने से इनकार कर दिया था और पूर्व मुख्य सचिव ने दिल्ली जाने की जगह रिटायरमेंट ले लिया. इसके बाद उन्हें ममता का चीफ एडवाइजर नियुक्त कर दिया गया.  

30 मई को रिटायरमेंट से पहले ही बंद्योपाध्याय को केंद्र ने कारण-बताओ नोटिस भेजा था. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, नए मुख्य सचिव हरी कृष्णा द्विवेदी ने भी केंद्र को खत लिखकर बताया है कि बंद्योपाध्याय '15 मिनट देरी से क्यों पहुंचे थे और फिर क्यों निकल गए.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT