advertisement
एंकर: करन त्रिपाठी
वीडियो प्रोड्यूसर/एडिटर: कनिष्क दांगी
वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ (Vinod Dua) को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है और उनके खिलाफ दर्ज राजद्रोह के मामले को रद्द कर दिया गया है. बीजेपी नेता की शिकायत के बाद हिमाचल प्रदेश में दुआ के खिलाफ राजद्रोह की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद तमाम पत्रकारों और बुद्धिजीवियों ने विनोद दुआ के खिलाफ की गई इस कार्रवाई की जमकर आलोचना की थी. अब उन पर चल रहे राजद्रोह मामले के रद्द होने के बाद भी कई लोगों ने ट्विटर पर इसे बड़ी जीत बताया है.
पत्रकार, कवि और राजनेता रहे प्रितीश नंदी ने विनोद दुआ को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने की खुशी जाहिर की, साथ ही उन्होंने राजद्रोह कानून की भी जमकर आलोचना की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने भी राजद्रोह कानून की आलोचना की. गुप्ता ने लिखा,
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी विनोद दुआ को मिली इस राहत को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, लहर का रुख बदल रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने विनोद दुआ के खिलाफ लगाए गए राजद्रोह के मामले को रद्द कर दिया है.
इनके अलावा भी कई पत्रकारों और अन्य लोगों ने भी विनोद दुआ के मामले को लेकर खुशी जताई और पुलिस की इस कार्रवाई की आलोचना की.
बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ लगातार केंद्र सरकार की नीतियों और कामकाज को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने नागरिकता कानून और ऐसे ही कई मुद्दों को लेकर अपने यू-ट्यूब चैनल के जरिए वीडियो जारी किए थे. ऐसे ही एक वीडियो पर बीजेपी नेता अजय श्याम की शिकायत पर दुआ के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.
बीजेपी नेता की शिकायत पर वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद इसे सत्ता का दुरुपयोग बताया गया था. बीजेपी शासित हिमाचल प्रदेश में केस दर्ज होना और दुआ के खिलाफ कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया गया. एडिटर्स गिल्ड ने भी इसकी जमकर आलोचना की थी. गिल्ड ने कहा था कि,
"इस तरह FIR दर्ज करना उत्पीड़न का एक जरिया है, जो ऐसी प्रक्रिया शुरू करता है जो अपने आप में ही सजा है. पुलिस को संविधान की तरफ से दी गई आजादी का सम्मान करना चाहिए." गिल्ड ने पुलिस से इस तरह व्यवहार न करने की अपील की थी, जिससे उनकी स्वतंत्रता पर सवाल उठे.
अब अगर बात राजद्रोह या देशद्रोह कानून की करें तो इस पर पिछले कुछ सालों से लगातार बहस जारी है. क्योंकि पिछले कुछ सालों में इस कानून का लगातार इस्तेमाल हुआ है. ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जहां निर्दोष लोगों के खिलाफ राजद्रोह के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. ज्यादातर मामलों में कोर्ट ने ऐसे लोगों को राहत दे दी.
इस कानून के लगातार हो रहे गलत इस्तेमाल पर अब सुप्रीम कोर्ट की भी नजर है. कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश के दो न्यूज चैनलों के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगाते हुए 'राजद्रोह' पर कड़ी टिप्पणी की. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब वक्त है कि राजद्रोह की सीमा को परिभाषित किया जाए. कोर्ट ने कहा कि, हमारा मानना है कि आईपीसी की धारा 124A और 153 के प्रावधानों की व्याख्या की जरूरत है, खासकर प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मुद्दे पर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 03 Jun 2021,09:44 PM IST