Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आइंस्टीन के 5 सबक जो जिंदगी को ‘मंदी’ से निकाल सकते हैं

आइंस्टीन के 5 सबक जो जिंदगी को ‘मंदी’ से निकाल सकते हैं

अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने सापेक्षता के सिद्धांत (Theory of Relativity) से ब्रह्मांड के नियमों को समझाया था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने सापेक्षता के सिद्धांत (Theory of Relativity) से ब्रह्मांड के नियमों को समझाया था
i
महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने सापेक्षता के सिद्धांत (Theory of Relativity) से ब्रह्मांड के नियमों को समझाया था
(फोटो: क्विंट हंदी)

advertisement

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक सवाल के जवाब में गोयल ने कहा था कि- ‘‘अर्थव्यवस्था को लेकर बड़े आंकड़ों को देखने की आवश्यकता नहीं होती है. अगर आइंस्टीन ने आंकड़ों और गणित की चिंता की होती तो वो कभी भी ग्रैविटी (गुरुत्वाकर्षण) के नियम की खोज नहीं कर पाते.’’

पीयूष गोयल के इस बयान पर बवाल इसलिए मचा था क्योंकि गुरुत्वाकर्षण यानी ग्रैविटी की खोज न्यूटन (1642-1727) ने की थी. जबकि, आइंस्टीन (1879-1955) ने थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी की खोज की थी.

महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने सापेक्षता के सिद्धांत (Theory of Relativity) से ब्रह्मांड के नियमों को समझाया था. उनके सिद्धांत साइंस की दुनिया के अलावा आम लोगों की जिंदगी में भी कई जगह सही साबित होते हैं. उन्होंने सफलता, असफलता और ज्ञान की कई ऐसी बातें कहीं, जि‍नके आधार पर आम लोग को अपनी जिंदगी में कठिनाइयों को सफलतापूर्वक पार करने मदद मिलती है. जानिए आइंस्टीन की ऐसी ही कुछ बातें-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(ग्राफिक्स: Kamran Akhter)
(ग्राफिक्स: Kamran Akhter)
(ग्राफिक्स: Kamran Akhter)
(ग्राफिक्स: Kamran Akhter)
(ग्राफिक्स: Kamran Akhter)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Sep 2019,07:37 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT