advertisement
अलीगढ़(Aligarh) के थाना खैर इलाके के गांव तकीपुर(Takipur) से एक ससुरालियों द्वारा बेहद ही क्रूरता भरा मामला सामने आया है. यहां ससुरालीजनों पर विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसके साथ बेरहमी से पहले तो मारपीट की. फिर हाथ पैर बांधकर और सिर के बाल काटकर उसे गंजा कर बेइज्जत किया. बाद में हाथ पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया. आरोप है कि खाना-पीना तक नहीं दिया.
घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जिला मथुरा के थाना राया क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी शादी अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के गांव तकीपुर निवासी वीनेश के साथ करीब 14-15 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद अब तक उसके 2 बच्चों ने जन्म ले लिया. लेकिन इन 14-15 वर्षों में ससुराल वालों द्वारा विवाहिता के साथ बेरहमी से मारपीट और अभद्रता करने का मामला बढ़ता ही गया.
इस पूरी घटना में उसके पति समेत ससुराल के तमाम लोग शामिल रहे. वहीं, विवाहिता का आरोप है कि उसके जेठ का लड़का जो कि जिला मैनपुरी में पुलिस की ड्यूटी करता है, उसका अहम रोल है. महिला के मुताबिक ससुरालियों द्वारा मारपीट की जानकारी किसी पड़ोसी द्वारा उसके मायके पक्ष यानी कि भाई तक पहुंचाई गई.
अगले ही दिन महिला का भाई व पिता ससुराल पहुंचे और जद्दोजहद कर पीड़ित महिला को ससुरालियों के चंगुल से बाहर निकाला और पुलिस से शिकायत की. इस दौरान आरोप है कि उनके साथ भी अभद्रता की गई. पीड़िता के मुताबिक संबंधित थाना पुलिस ने मामले में हीला-हवाली दिखाते हुए मुकदमा देरी से 16 अप्रैल की शाम को जाकर बहुत ही मुश्किल से दर्ज किया.
पीड़ित महिला ने गुरुवार को एसएसपी दफ्तर आकर एक बार फिर से न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायत की है कि आरोपी ससुराल पक्ष जान से मारने की धमकी देते हुए मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और इधर पुलिस भी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. हालांकि एसपी देहात शुभम पटेल ने महिला को मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)