उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में इंसानियत का गला घोंट देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला के साथ चलते ऑटो में रेप की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है. ये घटना अकराबाद थाना इलाके के पिलखना नानऊ मार्ग उकावली बम्बा के पास की है.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने ये भी बताया कि महिला का मेडिकल कराया जा चुका है और संदिग्धों को पकड़ने के लिए टीमें बना दी गई हैं.
घर जाने के लिए हायर किया था ऑटो
जानकारी के अनुसार महिला फिलहाल अपने पति के साथ दिल्ली में रहती है, जहां महिला का पति टेलर का करता है. ये दंपति अकराबाद क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले है. 35 वर्षीय ये महिला 14 अप्रैल की देर रात दिल्ली से बस से अलीगढ़ पहुंची. समय ज्यादा होने के चलते महिला ने एक ऑटो घर जाने के लिए हायर किया.
ऑटो चालक महिला व अन्य 3 सवारियों को बैठा स्टेशन से रवाना हो गया, इसी दौरान रास्ते में 1 सवारी ऑटो में से उतर गई इसके बाद ऑटो में महिला के अलावा दो सवारियां और ऑटो चालक ही रह गए.
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ से जैसे ही ऑटो देहात की सीमा में पहुंचा तो महिला के साथ ऑटो में बैठे दोनों लोगों ने लूटपाट शुरू कर दी. महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ खींचतान करते हुए मारपीट भी की गई.
महिला को फेंक फरार हो गए बदमाश
ऑटो चालक, ऑटो को चलाते हुए सुनसान इलाके में ले गया. इस दौरान महिला के साथ ऑटो ड्राइवर व उसके 2 अन्य साथियों ने बारी-बारी से चलते ऑटो में ही रेप किया. घटना को अंजाम देकर महिला को बदहवास हालत में फेंक फरार हो गए.
रेप सर्वाइवर किसी प्रकार पास में ही स्थित एक ईंट भट्टे पर पहुंची, जहां अपने साथ हुई घटना को वहां मौजूद लोगों को बताया. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बदहवास महिला को थाने ले आई, जहां पूछताछ में महिला ने अपने साथ हुई घटना का विवरण पुलिस को दिया और लिखित में भी एक शिकायत दी. महिला ने कहा कि उसके पर्स में 20 हजार रुपये रखे थे, आरोपी पर्स भी छीनकर ले गए.
घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
इधर इस घटना की सूचना जैसे ही आला अधिकारियों तक पहुंची तो रात को ही अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी देहात शुभम पटेल व क्षेत्राधिकारी अकराबाद भी थाने पर पहुंच गए और महिला से पूछताछ के अलावा घटनास्थल का निरीक्षण किया. रेप सर्वाइवर को उपचार व डॉक्टरी परीक्षण हेतु सरकारी महिला अस्पताल भेज दिया गया. घटना पर एसपी देहात शुभम पटेल ने बताया है कि
"एक महिला ऑटो में जा रही थी. उसने ऑटो चालक व उसके अन्य दो साथियों पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के आरोप लगाये हैं, इसके बाद मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों सहित थाना पुलिस व क्राइम टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है. मामले में FIR पंजीकृत की जा चुकी है. घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के किये कई टीमें बना दी गई हैं."शुभम पटेल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अलीगढ़
एसपी ने आगे बताया कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कराए जा रहे हैं. महिला का मेडिकल भी कराया जा चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)