advertisement
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ विवादित बयान को लेकर मामला दर्ज किया गया है. अलीगढ़ पुलिस को एक वीडियो मिला था, जिसमें फैजुल हसन कथित तौर पर विवादित और भड़काऊ बयान देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की पड़ताल के बाद अलीगढ़ पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
एफआईआर दर्ज होने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि वो कई बार जेल जाने को तैयार हैं. हम इस देश में रहने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा,
फैजुल हसन पर एफआईआर दर्ज होने के मामले के बाद अलीगढ़ के एसएसपी ने खुद सामने आकर बयान दिया. उन्होंने कहा, फैजुल हसन द्वारा दिए गए विवादित बयानों का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसे संज्ञान में लेते हुए उन पर सेक्शन 153(ए) तहत FIR दर्ज की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)