advertisement
अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के चलते 70 महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. बता दें अलीगढ़ में धारा 144 लागू है.
अलीगढ़ सिविल लाइन के सर्किल ऑफिसर अनिल समानिया ने बताया,
अलीगढ़ नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध प्रदर्शनों का अहम केंद्र बनकर उभरा है. इससे पहले एएमयू के छात्रों के प्रदर्शन और उनपर बर्बर पुलिसिया कार्रवाई ने देश का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन की बागडोर महिलाएं अब अपने हाथों में ले चुकी हैं. दिल्ली का शाहीन बाग इस पूरे आंदोलन का केंद्र बन चुका है. लखनऊ में भी घंटाघर पर महिलाएं जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं. शनिवार को पुलिस उन्हें हटाने पहुंची, जहां उनके कंबल और खाने का सामान तक छीन लिया गया. पुलिस द्वारा उन्हें भरी ठंड में ठिठुरने और भूखा रहने पर मजबूर करने के कदम की लोगों ने खूब आलोचना भी की.
वहीं खुरेजी में भी महिलाओं ने मोर्चा संभाला है. शुरूआत में वहां 40-50 महिलाएं धरना दे रही थीं. लेकिन अब यह संख्या बढ़ती जा रही है.
बता दें नागरिकता संशोधन कानून का देशभर में विरोध हो रहा है. इस कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले 6 धर्मों के नागरिकों को नागरिकता दी जाएगी. लेकिन इस कानून के एनआरसी के साथ मिलकर आने वाले नतीजों पर लोगों को सबसे ज्यादा आपत्ति है.
पढ़ें ये भी: निर्वासन दिवस: 30 साल बाद भी ‘वतन वापसी’ की आस में कश्मीरी पंडित
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)