Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AN-32: दुर्घटना स्थल से ब्लैक बॉक्स बरामद, सभी 13 लोगों के शव मिले

AN-32: दुर्घटना स्थल से ब्लैक बॉक्स बरामद, सभी 13 लोगों के शव मिले

पिछले दस दिनों से लापता वायुसेना के AN-32 विमान हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिवार को सेना ने दे दी है सूचना 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारतीय वायुसेना का AN-32 विमान पिछले दस दिनों से लापता था
i
भारतीय वायुसेना का AN-32 विमान पिछले दस दिनों से लापता था
(फोटो : रॉयटर्स ) 

advertisement

अरूणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुए AN-32 विमान में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो चुकी है. दुर्घटना स्थल पर पहुंची सर्च ऑपरेशन टीम को सभी 13 लोगों के शव और दुर्घटनाग्रस्त विमान AN-32 का ब्लैक बॉक्स मिला है.

इंडियन एयरफोर्स ने विमान में सवार रहे सभी 13 लोगों के परिवार को इसकी जानकारी दे दी है. यह विमान 3 जून को असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद अरुणाचल प्रदेश के ऊपर उड़ान भरने के दौरान लापता हो गया था.

दो दिन पहले मिला था विमान का मलबा

इंडियन एयरफोर्स ने अरुणाचल प्रदेश के सुदूर चुका इलाके में भारतीय वायुसेना के विमान AN-32 को तलाशने के लिए बड़ा अभियान चलाया था. लापता होने के आठ दिन बाद वायुसेना के विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के लिपो में मंगलवार को मिला था.

मलबे को अरुणाचल प्रदेश के सियांग और शी-योमी जिले की सीमा पर गट्टे गांव के पास एमआइ-17 हेलि‍कॉप्टर से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर देखा गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बुधवार को 15 सदस्यीय बचाव दल ने दुर्घटनास्थल तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन दुर्गम इलाके और बेहद खराब मौसम की वजह से यह दल सफल नहीं हो सका. लिहाजा बचाव दल को एयरलिफ्ट करके दुर्घटनास्थल के करीब स्थित शिविर तक पहुंचाया गया. लेकिन उसे वहां कोई  नहीं मिला. इसके बाद गुरुवार को वायुसेना की ओर से कहा गया कि हादसे में कोई नहीं बचा.

कई एजेंसियों की मदद ली जा रही थी तलाशी अभियान में

13 लोगों के साथ इंडियन एयरफोर्स के AN-32 मालवाहक विमान ने तीन जून की दोपहर 12.27 बजे असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी और एक बजे उसका संपर्क टूट गया था. पिछले दस दिनों से एन-32 गायब था और भारतीय वायुसेना खोजने में जुटी थी.

पहाड़ियों में मिला AN-32 विमान का मलबा फोटो : ANI 

वायुसेना ने इस विमान की खोज के लिए इसरो तक की मदद ली गई थी. तलाशी अभियान में विशेष ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले एयरक्राफ्ट सी-130, एएन-32एस, एमआई-17 हेलिकॉप्टर और थल सेना के कई आधुनिक हेलिकॉप्टर को लगाया गया था. एएन-32 को खोजने में लगे सी-130जे, नेवी का पी8आई, सुखोई जैसे विमान डेटा इकट्ठा कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jun 2019,01:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT