करीब एक हफ्ते पहले गायब हुआ इंडियन एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट एएन-32 बादलों का शिकार हो गया. एयरफोर्स के मुताबिक, एयरक्राफ्ट इतनी ऊंचाई पर उड़ रहा था कि वो पहाड़ को आसानी से पार कर सकता था, लेकिन माना जा रहा है कि बादलों के कारण साफ नहीं दिख पाने के कारण एयरक्राफ्ट पहाड़ को पार नहीं कर पाया और क्रैश हो गया.
एयरक्राफ्ट का मलबा मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के लिपो में मिला. इस एयरक्राफ्ट में करीब 13 लोग सवार थे. मलबा मिलने के बाद इंडियन एयरफोर्स ने बुधवार को विमान में सवार 13 लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
बुधवार को एयरफोर्स ने दो हेलीकॉप्टर के जरिए 15 जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए क्रैश साइट के करीब उतारा है. इसमें वायुसेना की पर्वतारोहण टीम से 9 जवान, सेना से 4 जवान और 2 सिविल पर्वतारोही शामिल हैं. खराब मौसम के कारण ये जवान आज क्रैश साइट नहीं पहुंच पाए. ये टीम कल साइट पर पहुंचने की कोशिश करेगी. हादसे में बचे सर्वाइवर्स को ये जवान आसपास तलाश करेंगे.
लीपो में बुधवार सुबह 6:30 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सेना की तरफ से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि अरुणाचल प्रदेश की दुर्गम पहाड़ियों के बीच सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.
एएन-32 का विमान का मलबा तो मिल गया है, लेकिन इसमें सवार 13 लोगों में से किसी का भी अता-पता नहीं है. एयरफोर्स ने अभी तक किसी भी सर्वाइवर के बचने की उम्मीद पर कुछ नहीं कहा है.
3 जून को लापता हुआ था AN-32
AN-32 ने अरुणाचल प्रदेश के शि-योमि जिले के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए 3 जून को दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी. जमीनी नियंत्रण कक्ष के साथ विमान का संपर्क दोपहर एक बजे टूट गया. विमान में कुल 13 लोग सवार थे.
- 3 जून: असम के जोरहाट एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद गायब हुआ AN-32 एयरक्राफ्ट, 13 लोग थे सवार
- 3 जून: लापता होने के बाद इंडियन एयरफोर्स ने सुखोई-30 और C-130J हर्कुलिस से सर्च ऑपरेशन शुरू किया
- 7 जून: सर्च के लिए एयरफोर्स ने ग्लोबल 5000 सर्विलांस एयरक्राफ्ट और NTRO स्पाई सैटेलाइट की मदद ली
- 8 जून: लापता AN-32 का सुराग देने वाले को इंडियन एयरफोर्स ने 5 लाख रुपये देने की घोषणा की
- 11 जून: अरुणाचल प्रदेश की लीपो में मिला लापता AN-32 एयरक्राफ्ट का मलबा
- 12 जून: जवानों और पर्वतारोहियों की मदद से सर्वाइवर्स की तलाश जारी
एयरफोर्स के विमान को लापता बताने के बाद से ही इसकी तलाशी शुरू हो गई थी. मौसम के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आने के बाद सोमवार को एयरफोर्स ने विमान का सुराग बताने पर 5 लाख के इनाम की भी घोषणा की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)