Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पायल तडवी सुसाइड केस: आरोपी तीनों डॉक्टरों को पुलिस कस्टडी

पायल तडवी सुसाइड केस: आरोपी तीनों डॉक्टरों को पुलिस कस्टडी

पायल तडवी मुंबई में मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट थीं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पायल तडवी मुंबई में मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट थीं
i
पायल तडवी मुंबई में मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट थीं
(फोटो: Facebook)

advertisement

पायल तडवी केस में पुलिस ने बुधवार को तीसरी आरोपी अंकिता खंडेलवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही इस मामले में सभी तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को भक्ति मेहर और हेमा आहूजा को इस मामले में गिरफ्तार किया था. इन सभी आरोपी डॉक्टरों को कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

भक्ति, हेमा और अंकिता पर पायल तडवी को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप हैं. तडवी मुंबई स्थित बीवाईएल नायर सरकारी अस्पताल के टीएन टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट थीं.

पायल ने 22 मई को कथित तौर पर अपनी सीनियर्स की रैगिंग से परेशान होकर कॉलेज के हॉस्टल में खुदकुशी कर ली थी. हालांकि पायल के पति सलमान ने उनकी हत्या की आशंका भी जताई है. सलमान ने मंगलवार को कहा, ''हम चाहते हैं कि सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे. हो सकता है कि 3 महिला डॉक्टरों ने पायल की हत्या की हो.''

पायल बोलती थी कि मुझे यहां बहुत तकलीफ दी जा रही है. मेरे आदिवासी होने की वजह से बार-बार मुझे नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है. जब भी फोन पर बात होती तो पायल बोलती थी कि उसकी बहुत रैगिंग हो रही है और उससे जातिसूचक बातें भी बोली जा रही हैं.
अबेदा तडवी, पायल की मां

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, टीएन टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट में इस बात के सबूत मिले हैं कि आरोपी डॉक्टरों ने पायल को परेशान किया था और जातिसूचक टिप्पणियां की थीं.

ये भी देखें:

आदिवासी डॉक्टर के पति ने कहा-पायल की हत्या हुई, घरवाले धरने पर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 May 2019,10:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT