पायल तडवी की खुदकुशी से गम में डूबे उनके घरवाले और रिश्तेदार मुंबई के नायर अस्पताल के बाहर आरोपियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं. ये लोग सुबह से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले में पायल के पति डॉक्टर सलमान ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सलमान ने मांग की है कि इस केस में सरकार दखल दे. सलमान का कहना है कि ये भी संभव हैं कि उन तीन डॉक्टरों ने पायल की हत्या की हो.
22 मई को मुंबई के बीवाईएल नायर सरकारी अस्पताल के हॉस्टल में 23 साल की मेडिकल स्टूडेंट पायल ने खुदकुशी कर ली थी.
इस मामले में तीन महिला डॉक्टरों डॉ. हेमा आहूजा, डॉ. भक्ति मेहरे और डॉ. अंकिता खंडेलवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये तीनों ही पायल की सीनियर थीं. पायल के घरवालों का आरोप है कि रैगिंग की वजह से पायल ने खुदकुशी की है. मुंबई पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दिल्ली, नागपुर और मध्यप्रदेश में भेज दी है.
डॉ. तडवी ऑब्स्टेट्रिक्स और गायनाकॉलोजी की दूसरे साल की पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा थीं और गढ़चिरौली के जनजातीय इलाकों में सेवा दे चुकी थीं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इससे पहले तडवी ने एसटी कोटे से एडमिशन लेने पर इन सीनियर डॉक्टर्स पर उसकी रैगिंग लेने का आरोप लगाया था.
पायल की मां ने लगाया था आरोप?
पायल की मां ने भी सीनियर्स पर लगातार जातिवादी तंज कसने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी डॉक्टर्स ने स्टूडेंट्स के WhatsApp Group पर भी पायल को भला-बुरा कहा था.
ये भी पढ़ें- आदिवासी डॉक्टर सुसाइड केस:आरोपियों ने कहा,‘हम सब की हुई है रैगिंग’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)