Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद ब्रिगेडियर लिद्दर: एक बेहतरीन सैनिक और जिंदादिल इंसान

हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद ब्रिगेडियर लिद्दर: एक बेहतरीन सैनिक और जिंदादिल इंसान

हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत के साथ 13 लोग शहीद हो गए. इन 13 लोगों में से एक ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर भी थे.

आयशा जैन
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>LS Lidder&nbsp;चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रक्षा सलाहकार थे</p></div>
i

LS Lidder चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रक्षा सलाहकार थे

(फोटो: ALtered by The Qunt)

advertisement

तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर, बुधवार को एक IAF Mi-17V5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत के साथ 13 लोगों की जान चली गई. इन 13 लोगों में से एक ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर भी थे.

लखबिंदर सिंह लिद्दर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रक्षा सलाहकार और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुख अधिकारी थे.

काउंटर-टेररिज्म एक्सपर्ट और 'एक जिंदादिल इंसान'

ब्रिगेडियर लिद्दर एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर के बेटे थे. वो हरियाणा के पंचकूला के रहने वाले थे और एक साल से भी ज्यादा समय से जनरल रावत के साथ काम कर रहे थे.

ब्रिगेडियर के पड़ोसियों के मुताबिक, अपने पिता के सेना में सेवा देने के दौरान, लिद्दर ने अपनी स्कूली पढ़ाई देशे के अलग-अलग कोनों में की और बाद में इंडियन मिलिट्री अकैडमी में भर्ती हो गए.

ब्रिगेडियर लिद्दर को आतंकवाद विरोधी फील्ड में उनकी विशेषज्ञता के लिए जाना जाता था. ब्रिग्रेडियर को जम्मू और कश्मीर राइफल्स में कमीशन किया गया था. उन्होंने हिमाचल और तिब्बत सीमा पर एक ब्रिगेड की कमान संभाली थी.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बाद में, उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के जाने-माने नेशनल डिफेंस कॉलेज में एक प्रतिष्ठित कोर्स में दाखिला लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिलिट्री स्ट्रैटजी और युद्ध पर अपने विचारों का मसौदा तैयार करते हुए, स्वर्गीय ब्रिगेडियर ने मिलिट्री थिंक टैंक और कई जर्नल के लिए लिखा. उनका सबसे नया आर्टिकल 'चीन की कांउटर स्पेस क्षमताओं' था, जो सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज (CLAWS) जर्नल में पब्लिश हुआ था.

द ट्रिब्यून में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पड़ोसियों ने बताया कि वो ब्रिगेडियर को तीन दशकों से ज्यादा समय से जानते हैं. उन्होंने बताया कि वो एक बेहद अच्छे इंसान थे. उन्होंने उन्हें सम्मानजनक और स्नेही बताया.

हाल ही में, ब्रिगेडियर लिद्दर को मेजर जनरल के पद के लिए चुना गया था. वो जनरल रावत के स्टाफ को छोड़ने वाले थे और एक डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग का पद संभालने वाले थे.

'एक बेहतरीन सैनिक, देखभाल करने वाला पति और ख्याल रखने वाले पिता'

स्वर्गीय ब्रिगेडियर ने स्कूल टीचर गीतिका से शादी की थी. उनकी एक 16 साल की बेटी भी है.

उनके दोस्तों के लिए वो सबसे बहादुर लोगों में से एक थे. बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौर ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,

''ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर , एसएम, वीएसम को खोने पर, आज भारत ने अपने सबसे प्रतिभाशाली और सबसे बहादुर अधिकारियों को खो दिया और मैंने अपना एक दोस्त खो दिया. एक बेहतरीन सैनिक, देखभाल करने वाला पति और ख्याल रखने वाले पिता, आपकी हमेशा याद आएगी, टोनी.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Dec 2021,12:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT