advertisement
तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर में 8 दिसंबर, बुधवार को CDS बिपिन रावत के साथ 13 अन्य लोगों को लेकर जा रहा वायुसेना का हेलिकॉप्टर IAF Mi-17V5 के दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो गई.
इस हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की जान चली गई.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के PSO लांस नायक बी साई तेजा. इनकी उम्र 27 साल थी. चित्तूर के रहने वाल तेजा के परिवार में माता-पिता, पत्नी और 1 और 3 साल के दो बच्चे हैं, जिन्हें वो अपने पीछे छोड़कर चले गए.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर. उनके परिवार में पत्नी गीतिका और 17 साल की बेटी आशना हैं.
स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह.
विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान. आगरा के रहने वाले 42 साल के चौहान के परिवार में उनकी पत्नी, 12 साल की बेटी और 9 साल का बेटा है.
ताकदाह, दार्जिलिंग के रहने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के PSO हवलदार सतपाल राय.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के PSO गुरसेवक सिंह. 9 पैरा स्पेशल फोर्सेस में नायक सिंह पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले थे. परिवार में पत्नी 9 और 7 साल की दो बेटियां
3 साल का बेटा है.
3 पैरा स्पेशल फोर्सेस में नायक जितेंद्र कुमार. वो चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के PSO थे. मध्य प्रदेश के सीहोर में रहने वाले जितेंद्र के परिवार में उनकी पत्नी 4 साल की बेटी और 1 साल का बेटा है.
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के PSO लांस नायक विवेक कुमार. परिवार में पत्नी और दो महीने का बेटा है.
JWO प्रदीप अरक्कल. फ्लाइट इंजीनियर अरक्कल त्रिशूर केरल से थे. उनके परिवार में पत्नी, 7 साल का बेटा और 2 साल की बेटी है.
अंगुल, ओडिशा के रहने वाले JWO राणा प्रताप दास. जूनियर वारंट ऑफिसर राणा के परिवार में पत्नी और 1 साल का बेटा है.
स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह. कुलदीप सिंह की भी इस हादसे में मौत हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)