Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘द वायर’ की रिपोर्ट में रेलमंत्री गोयल पर बड़े आरोप,राहुल का ताना

‘द वायर’ की रिपोर्ट में रेलमंत्री गोयल पर बड़े आरोप,राहुल का ताना

द वायर ने रिपोर्ट में ये दावा किया है कि पीयूष गोयल 2010 तक मुंबई की शिरडी इंडस्ट्रीज कंपनी के डायरेक्टर रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
‘द वायर’ की रिपोर्ट में रेलमंत्री गोयल पर बड़े आरोप,राहुल का ताना
i
‘द वायर’ की रिपोर्ट में रेलमंत्री गोयल पर बड़े आरोप,राहुल का ताना
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर कटाक्ष किया है. गोयल को 650 करोड़ रुपये की बकायदार कंपनी के प्रमोटर के साथ कथित संबंध होने को लेकर राहुल ने ये हमला किया है. उन्होंने ‘पीयूष घोटाला' हैशटैग के साथ किए गये ट्वीट में इसे 'शिरडी का चमत्कार' बताया है. साथ ही न्यूज वेबसाइट द वायर की रिपोर्ट को भी शेयर किया है.

द वायर की रिपोर्ट में पीयूष गोयल पर आरोप

न्यूज वेबसाइट द वायर ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है कि केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल साल 2010 तक मुंबई की शिरडी इंडस्ट्रीज कंपनी के डायरेक्टर रहे हैं. दावा है कि कंपनी ने सरकारी बैंकों से कर्ज लिया और चुकाया नहीं, फिलहाल कंपनी पर कुल 650 करोड़ रुपये का बकाया है और अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी तक ने इसको फटकार लगाई है. पीयूष गोयल के डायरेक्टर रहते वक्त इस कंपनी को आर्थिक तौर पर नुकसान हुआ और उन्होंने बाद में ये कंपनी छोड़ दी.

न्यूज रिपोर्ट में लगाए गए आरोप

  • खुद कर्ज में डूबी शिरडी इंडस्ट्रजी के प्रमोटर ने दूसरी कंपनी का इस्तेमाल कर, पीयूष गोयल की पत्नी की कंपनी को 1.59 करोड़ का कर्ज दिया.
  • गोयल की पत्नी को लोन देने के अलावा शिरडी इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स पर 4 करोड़ का पीएफ बाकी है
  • नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में मामला पहुंचने के बाद नियमों में ढील बरती गई, कंपनी के प्रमोटरों को अपनी ही कंपनी के लिए बोली लगाने की मंजूरी दी गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IPO भी लाने वाली थी शिरडी इंडस्ट्रीज

2010 की क्रिसिल रिपोर्ट में शिरडी इंडस्ट्रीज की IPO की समीक्षा की गई. बताया गया कि कंपनी का कॉर्पोरेट गवर्नेंस खराब है. कंपनी बैंकों का कर्ज नहीं चुका पा रही है. इन सबके बावजूद गोयल की पत्नी की कंपनी को शिरडी इंडस्ट्रीज के प्रमोटर ने 1.59 करोड़ का अनसिक्योर्ड लोन दिया था. इस कंपनी के प्रमोटर्स पीयूष गोयल के भाई के फर्म से भी जुड़े बताए गए हैं.

(इनपुट: द वायर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Apr 2018,10:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT