Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBI निदेशक के तौर पर वापसी करते ही वर्मा ने कई ट्रांसफर किए रद्द 

CBI निदेशक के तौर पर वापसी करते ही वर्मा ने कई ट्रांसफर किए रद्द 

वर्मा ने बुधवार सुबह सीबीआई मुख्यालय ज्वाइन किया 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अदालती फैसले के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने वाले वर्मा ने नागेश्वर राव ट्रांसफर ऑर्डर रद्द कर दिए
i
अदालती फैसले के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने वाले वर्मा ने नागेश्वर राव ट्रांसफर ऑर्डर रद्द कर दिए
(फोटो: IANS)

advertisement

जबरन छुट्टी पर भेजे जाने के 77 दिन बाद बुधवार को अपनी ड्यूटी पर लौटे सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने उन ज्यादातर तबादलों को रद्द कर दिया, जो एम नागेश्वर राव ने किए थे. राव (वर्मा की गैरमौजूदगी में) अंतरिम निदेशक के तौर पर सीबीआई प्रमुख का प्रभार संभाले हुए थे. 1979 बैच के एजीएमयूटी काडर के आईपीएस अधिकारी वर्मा बुधवार सुबह करीब दस बजकर 40 मिनट पर सीबीआई मुख्यालय पहुंचे.

इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा को छुट्टी पर भेजने के विवादास्पद सरकारी आदेश को रद्द कर दिया था. वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना दोनों को सरकार ने 23 अक्टूबर, 2018 की देर रात सीवीसी की सिफारिश पर जबरन छुट्टी पर भेज दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राव ने कब किए थे ये ट्रांसफर

अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई मुख्यालय पहुंचने पर वर्मा का राव ने स्वागत किया. 1986 बैच के ओडिशा काडर के आईपीएस अधिकारी एम नागेश्वर राव (तत्कालीन संयुक्त निदेशक) को 23 अक्टूबर, 2018 को देर रात सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया. बाद में अतिरिक्त निदेशक के रूप में उनका प्रमोशन किया लगा था.

अगली सुबह ही राव ने सात ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए थे. उनमें अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच करने वाले अधिकारी जैसे कि डीएसपी ए के बस्सी, डीआईजी एम के सिन्हा, संयुक्त निदेशक ए के शर्मा भी शामिल थे. 3 जनवरी, 2019 को उन्होंने संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया था.

वर्मा ने दो आदेश जारी कर ट्रांसफर वापस लिए

वर्मा ने बुधवार को दो आदेश जारी करके उन ट्रांसफर्स को वापस ले लिया जो 24 अक्टूबर 2018 और 3 जनवरी, 2019 को राव ने किए थे. वर्मा को छुट्टी पर भेजने के दौरान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई निदेशक को राजनीतिक हस्तक्षेप से मिली छूट की अनदेखी की थी.

सरकार ने यह कहते हुए अपने कदम को सही ठहराने का प्रयास किया कि सीबीआई के दो शीर्ष अधिकारियों के बीच विवाद के दौरान ऐसा करना जरूरी हो गया था. दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jan 2019,08:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT