Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Alt News के मोहम्मद जुबैर को सीतापुर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Alt News के मोहम्मद जुबैर को सीतापुर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Mohammad Zubair को सीतापुर के खैराबाद में दर्ज FIR के मामले में वारंट बी पर पेश किया गया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सीतापुर कोर्ट ने Alt News के को फाउंडर जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा</p></div>
i

सीतापुर कोर्ट ने Alt News के को फाउंडर जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

(Photo- Altered By Quint)

advertisement

Alt News के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर को यूपी के सीतापुर में हुई FIR के मामले में कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जुबैर को सीतापुर के खैराबाद में दर्ज FIR के मामले में वारंट बी पर पेश किया गया था.

दरअसल, यूपी के सीतापुर में धार्मिक भावनाओं को भड़काने पर Alt News के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस जुबैर को सीतापुर लेकर गई थी.

बता दें, मोहम्मद जुबैर ने बजरंगमुनि, यति नरसिंहानंद और आनंद स्वरूप को ट्वीटर पर 'घृणा फैलाने वाले' लिखा था. जिसके बाद हिन्दू शेर सेना के जिलाध्यक्ष भगवान शरण की तहरीर पर जुबैर के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.

इस मामले में पुलिस ने IPC की धारा 295A और 67 के तहत मामला दर्ज किया था. ये तहरीर जुबैर के खिलाफ खैराबाद थाने में 1 जून को दी गयी थी.

सीतापुर के CO पीयूष सिंह ने कहा कि हमें जुबैर का बयान दर्ज करने की अनुमति दी गई है. सीतापुर पुलिस का एक जांच अधिकारी मंगलवार को तिहाड़ जेल में उनका बयान दर्ज करेगा. बयान के आधार पर, हम न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद पुलिस हिरासत के लिए अदालत का रूख करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jul 2022,08:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT