Amarnath Yatra 2022: भारी बारिश की वजह से रोकी गई अमरनाथ यात्रा

Amarnath Yatra Temporarily Suspended: तीर्थयात्रियों को वापस पंचतरणी शिविर ले जाया गया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Amarnath Yatra 2022: भारी बारिश की वजह से रोकी गई अमरनाथ यात्रा</p></div>
i

Amarnath Yatra 2022: भारी बारिश की वजह से रोकी गई अमरनाथ यात्रा

(फोटो- सुदीप्त शर्मा/क्विंट हिंदी)

advertisement

मंगलवार, 26 जुलाई को मौसम के बिगड़ने की वजह से पंचतरणी और गुफा के बीच अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को रोक दी गई है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि पवित्र गुफा मंदिर के आसपास के पहाड़ों में दोपहर भारी बारिश हुई, जिससे आस-पास जल स्तर बढ़ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक तीर्थयात्रियों को वापस पंचतरणी शिविर ले जाया गया, बारिश की वजह से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

अधिकारियों ने यह भी बताया कि मौसम में सुधार होने के बाद यात्रा फिर से शुरू की जाएगी.

यह पहली बार नहीं है, जब खराब मौसम की वजह से यात्रा में बाधाएं आ रही हैं. मंगलवार, 5 जुलाई को मौसम खराब होने के बाद पहलगाम मार्ग पर वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. पहलगाम के नुनवान बेस कैंप में पवित्र गुफा-मंदिर की ओर तीर्थयात्रियों की आवाजाही रोक दी गई थी.

बादल फटने से हुआ था बड़ा हादसा

शुक्रवार, 8 जुलाई को अमरनाथ गुफा स्थल पर बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया था. इस दौरान हुई घटना में लगभग 16 श्रृद्धालुओं की मौत हुई थी और करीब 50 लोग घायल हुए थे. बता दें कि जब किसी सीमित भौगोलिक क्षेत्र में कम समय में भारी बारिश होती है तो उसे बादल फटना कहते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Jul 2022,06:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT