Home News India तस्वीरों में: एडवाइजरी के बाद खाली होता कश्मीर और निकलते सैलानी
तस्वीरों में: एडवाइजरी के बाद खाली होता कश्मीर और निकलते सैलानी
अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी, इसे 15 अगस्त को खत्म होना था. पर एडवाइजरी के बाद घाटी छोड़कर जा रहे हैं लोग
मुनीब उल इस्लाम
भारत
Updated:
i
null
(फोटो: मुनीब उल इस्लाम)
✕
advertisement
जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी एडवाइजरी इशू होने के बाद अमरनाथ यात्रियों ने कश्मीर छोड़ना शुरू कर दिया है. बता दें शनिवार को एडवाइजरी जारी की गई थी, जिसमें उन्हें जल्द यात्रा खत्म करने को कहा गया था.
इसके लिए प्रशासन ने मौसम को जिम्मेदार बताया था. शनिवार को सैकड़ों यात्रियों और श्रद्धालुओं ने घाटी छोड़ दी. श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी काफी भीड़-भाड़ देखी गई. इस बीच एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (डॉयरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने शुक्रवार को एयरलाइन्स को ज्यादा उड़ाने भरने को तैयार रहने के लिए कहा.
एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा जैसी एयरलाइन्स ने इन हालातों के बीच कैसिलेशन और रिशेड्यूलिंग चार्ज को खत्म करने का ऐलान किया है. देखें तस्वीरें:
सरकार ने अमरनाथ यात्रा खत्म करने की एडवाइजरी जारी की है. इसके चलते टूरिस्ट जम्मू-कश्मीर छोड़ने पर मजबूर हैं(फोटो: मुनीब उल इस्लाम)
बस में सवार यात्रियों की घर की ओर वापसी(फोटो: मुनीब उल इस्लाम)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
29 जून से शुरू हुई थी अमरनाथ यात्रा, इसे 15 अगस्त को खत्म होना था(फोटो: मुनीब उल इस्लाम)
घाटी में सैनिकों की बड़ी तैनाती की गई. हालांकि सरकार ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. वापस जाने वाले लोगों के लिए तैयारी करते स्थानीय लोग(फोटो: मुनीब उल इस्लाम)
सड़कों पर लगा है वाहनों का जामलोग अपनी-अपनी सहूलियत के हिसाब से वापस जा रहे हैं. कई एयरलाइन्स का किराया 5 गुना तक महंगा कर दिया गया है.सड़क पर पैदल चलते लोगअमरनाथ में हिंदू धर्म के 12 शिवलिंगों में से एक है. बड़े पैमाने पर श्रद्धालु यहां तीर्थ पर आते हैंसैलानियों की भारी भीड़ के चलते महंगा हो गया है बस-ऑटो का किरायाघर की ओर वापसीबस में सवार लोग सड़कों पर लगने वाले जाम से परेशान हैंबस अड्डों पर लोगों की भारी भीड़ हैघाटी में तेजी से खाली हो रहे हैं होटलराज्यपाल ने घाटी में उड़ रही अफवाहों पर लोगों से ध्यान न देने की अपील की है