सुषमा स्वराज की धमकी के बाद अमेजन ने मांगी माफी

अमेजन की साइट पर भारतीय झंडे वाले डोरमैट्स बेचे जाने पर भारत के लोगों में खासा गुस्सा था.

द क्विंट
भारत
Published:
अमेजन ने अपनी हरकत के लिए मांगी माफी. (फोटो: द क्विंट)
i
अमेजन ने अपनी हरकत के लिए मांगी माफी. (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारतीय झंडे की तस्वीर वाले डोरमैट्स बेचने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से लेटर लिखकर माफी मांग ली है. कंपनी ने पहले ही डोरमैट्स प्रोडक्ट्स अपनी वेबसाइट से हटा दिए थे.

अमेजन ने लेटर में लिखा कि "अपमानजनक उत्पाद बेचने और भारतीयों की भावनाओं को चोट पहुंचाने पर हमें खेद है और हमने वैसे आइटम को साइट से हटा लिया है."

अमेजन की साइट पर भारतीय झंडे वाले डोरमैट्स बेचे जाने पर भारत के लोगों में खासा गुस्सा था. इसपर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि कंपनी जल्द से जल्द इसके लिए माफी मांगे.

सुषमा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यहां तक कह दिया था कि अगर कंपनी जल्द ये कदम नहीं उठाती है तो किसी भी अमेजन ऑफिशियल को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा. साथ ही पहले से वीजा पाए लोगों का वीजा भी रद्द कर दिया जाएगा.

पढ़े- अमेजन ने भारतीय झंडे वाले डोरमैट्स साइट से हटाए, कल गरजी थीं सुषमा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT