ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेजन ने भारतीय झंडे वाले डोरमैट्स साइट से हटाए, कल गरजी थीं सुषमा

अमेजन अपनी वेबसाइट पर भारतीय झंडे वाले डोरमैट्स बेच रही थी, जिसके बाद सुषमा स्वराज ने कड़ी चेतावनी दी थी. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑनलाइन सामान बेचने वली कंपनी अमेजन पर सुषमा स्वराज की कड़ी चेतावनी का असर दिखा है. कंपनी ने भारत के झंडे वाले डोरमैट्स प्रोडक्ट्स अपनी वेबसाइट से हटा लिए हैं. हालांकि सुषमा के कहे अनुसार अमेजन ने अभी माफी नहीं मांगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसलिए गरजी थीं सुषमा

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन कनाडा में भारतीय झंडे की तस्वीर वाले डोरमेट्स बेच रही थी. जिससे भारत में लोगों में खासा गुस्सा नजर आया. इसपर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि कंपनी जल्द से जल्द इसके लिए माफी मांगे और भारतीय झंडे का अपमान करने वाले तमाम प्रोडक्ट को जल्द से जल्द हटाए.

वीजा रद्द करने की दी थी चेतावनी

सुषमा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि अगर कंपनी जल्द ये कदम नहीं उठाती है तो किसी भी अमेजन आॅफिशियल को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा. साथ ही पहले से वीजा पाए लोगों का वीजा भी रद्द कर दिया जाएगा.

अमेजन ने पहले भी की हैं गलतियां

आपको बता दें यह पहली बार नहीं है जब अमेजन ऐसे प्रोडक्ट की वजह से विवादों में आया है. कंपनी पर धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लग चुका है. इस विवाद से पहले भी कंपनी को हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले डोरमेट्स बेचने के चलते सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें-

ट्विटर पर अमेजन को पड़ी गालियां, मांगनी पड़ी माफी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×