Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019New Year का जश्न मनाने शिमला जा रहे थे युवक, तेज रफ्तार ने ली एक की जान, कई घायल

New Year का जश्न मनाने शिमला जा रहे थे युवक, तेज रफ्तार ने ली एक की जान, कई घायल

मृतक के भाई ने बताया कि, गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>नये साल का जश्न मनाने शिमला जा रहे थे युवक- एक्सीडेंट में एक की मौत, अन्य घायल</p></div>
i

नये साल का जश्न मनाने शिमला जा रहे थे युवक- एक्सीडेंट में एक की मौत, अन्य घायल

(फोटो- altered by quint) 

advertisement

गुरुग्राम (Gurugram) से शिमला (Shimla) नया साल मनाने के लिए जा रहे 5 युवकों की गाड़ी का अंबाला में एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया और बाकी तीन युवकों आई मामूली चोटें आई हैं.

इनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई. घायलों को अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में लाया गया है जबकि मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

मृतक दीपक के भाई ने बताया कि, मेरा बड़ा भाई और चार युवक शिमला नया साल मनाने जा रहे थे और अंबाला में आकर उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. उसने बताया कि गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी और वह आगे एक ट्रक में जा लगी. मृतक के दो बच्चे हैं जिसमें एक लड़का और एक लड़की है और वह इलेक्ट्रीशियन का काम करता था. उसकी मौत के बाद घर में मातम का माहौल है.

वहीं जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात गुरुग्राम से पांच युवक वार्ना गाड़ी में सवार होकर शिमला नया साल मानाने जा रहे थे. तभी अम्बाला कैंट कुष्ट आश्रम के पास उनकी गाड़ी आगे जा रहे कैंटर में जा लगी. जिसमें दीपक नामक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई और तुषार को चोटें लगी जो नागरिक अस्पताल में एडमिट है.

उन्होंने बताया कि बाकी तीन युवकों को मामूली चोटें लगी जो ठीक है. अज्ञात कैंटर के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है जिसका अभी कोई नंबर नहीं है आगे की जांच जारी है.

इनपुट- परवेज खान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT