Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rishabh Pant: '150 से ज्यादा स्पीड' चश्मदीद ने बताया- टकराते ही हवा में उड़ी कार

Rishabh Pant: '150 से ज्यादा स्पीड' चश्मदीद ने बताया- टकराते ही हवा में उड़ी कार

Rishabh Pant Accident: चश्मदीद का दावा है कि ये हादसा सड़क पर एक खामी की वजह से हुआ है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rishabh Pant Accident: चश्मदीद ने जो बताया,सड़क बनाने वालों पर सवाल खड़ा करता है</p></div>
i

Rishabh Pant Accident: चश्मदीद ने जो बताया,सड़क बनाने वालों पर सवाल खड़ा करता है

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का खतरनाक हादसा हो गया, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए हैं. हादसा इतना गंभीर था कि मर्सडीज पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वक्त में उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया गया है. यह हादसा तब हुआ, जब वो दिल्‍ली से अपने घर जा रहे थे. रास्ते में रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास मोड पर उनकी कार हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई.

चश्मदीद ने क्या बताया?

चश्मदीद का दावा है कि ये हादसा सड़क पर एक खामी की वजह से हुआ है. चश्मदीद सुबोध कुमार ने कहा कि हाईवे पर एक मोड़ है, जो थ्री-लेन से टू-लेन में कनवर्ट हो जाता है, वहां पर एक गड्ढा है...जिसकी वजह से कार काबू से बाहर हो गई और वो कंट्रोल नहीं कर सके. उस वक्त कार की स्पीड 150 या 200 रही होगी.

इस जगह पर इससे पहले भी कई एक्सीडेंट हो चुके हैं. ऋषभ की कार लगभग 100-150 मीटर तक पलटती हुई गई है.
सुबोध कुमार, चश्मदीद

इसके अलावा विनीत तोमर नाम के युवक ने बताया कि हम आज सुबह पेपर देने जा रहे थे, तब हमने देखा कि ये हादसा हुआ है. उस वक्त हमने यहां कार देखा था और उसमें आग लगी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सवाल ये है कि क्या सड़क की डिजाइन की गड़बड़ी के कारण देश के स्टार क्रिकेटर का ये हाल हुआ है. अगर हां तो क्या किसी की जिम्मेदारी तय होगी?

ऋषभ पंत हादसे में बाल-बाल बच गए लेकिन क्विंट से हादसे के चश्मदीद ने जो बताया, वो बेहद डरावना है. ये हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि हमारे देश की सड़कें कितनी खतरनाक हैं, जहां आतंकवाद और बीमारियों से ज्यादा जानें जा रही हैं. अब इंतेहा हो चुकी है कि नीति निर्माता और सड़क निर्माता जाग जाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT